- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- बागेश्वर धाम वाले पं...
बागेश्वर धाम वाले पं धीरेंद्र शास्त्री से मिलने गए कमलनाथ! मुस्लिम नाराज हो गए
Kamal Nath went to meet Pt Dhirendra Shastri: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ सोमवार को छतरपुर के गढ़ा में मौजूद बागेश्वर धाम पहुंचे। जहां उन्होंने बालाजी सरकार के दर्शन लिए और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से भी मिले। समझ से पारे बात ये है कि जब पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर पाखंडी होने और जादू टोना करने के आरोप लगाए जा रहे थे तब कांग्रेस पार्टी के लोग उन्हें खिलाफ खड़े थे मगर अब खुद कमलनाथ धीरेंद्र शास्त्री की शरण में गए हैं. अब यह बालाजी के प्रति कमलनाथ की आस्था है या एमपी विस चुनाव 2023 की एक रणनीति!
धीरेंद्र शास्त्री से मिले कमलनाथ
कमलनाथ सोमवार सुबह खजुराहों विमानतल पर चार्टर्ड प्लेन से पहुंचे थे. उनके साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव भी थे. इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से बागेश्वर धाम के लिए रवाना हो गए. पहले उन्होंने बालाजी सरकार के दर्शन एवं पूजा-पाठ की और इसके बाद पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की और इसके बाद पन्ना जिले के लिए रवाना हो गए.
कमलनाथ और धीरेंद्र शास्त्री के बीच क्या बात हुई?
पीठाधीश्वर से मिलने के बाद कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा कि, उन्होंने कहा- यहां आकर मेरी कोई भी राजनितिक मुद्दे में बात नहीं हुई है. मैं तो बालाजी सरकार के दर्शन के लिए आया हूं. मैंने छिंदवाड़ा में हनुमान जी का सबसे बड़ा मंदिर बनवाया है जो 101 फ़ीट से भी ऊंचा है. यहां आकर मैंने हनुमान जी से यही प्रार्थना की है कि मध्य प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रहे. आज जो प्रदेश में चुनौतियाँ हैं इन चुनौतियों का सामना हम सब मिल कर करें। महाराज ने मुझे आशीर्वाद दिया है, वो सभी को आशीर्वाद देते हैं.
हिंदू राष्ट्र पर क्या बोले कमलनाथ
जाहिर है कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भारत को सनातनी राष्ट्र बनाने के संकल्प का बिगुल बजा दिया है. वो हर सभा में हिंदू राष्ट्र बनाने पर जोर देते हैं. कांग्रेस हमेशा से इसके खिलाफ रही है. ऐसे में कमलनाथ से भी हिंदू राष्ट्र से जुड़ा प्रश्न पुछा गया था. उन्होंने कहा- भारत संविधान के हिसाब से चलता है. बाबा साहब आंबेडकर ने संविधान बनाया था। वही भारत का संविधान है।
मुस्लिम नाराज हो गए
कमलनाथ के बागेश्वर धाम जाने पर कुछ मुस्लिम नाराज हो गए हैं. ट्विटर में मुस्लिम यूजर्स अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. उनका कहना है कि जिस बाबा ने मुसलमानों के घरों में बुलडोजर चलवाने की बात कही हो उसी से कांग्रेस नेता मिलने जा रहे हैं.
The reality of Secular Congress.
— Mohd Shahnawaz Hussain (@Mohd_S_Hussain) February 13, 2023
Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham supports bulldozer campaign against Muslims, he has started Mahayagya for Hindu Rashtra.
Congress Leader Kamal Nath reached to meet this Hindutva Baba. https://t.co/5Ip2b56tj4
Kamal Nath met Dhirendra Shastri and he wants India to be a Hindu Rashtra.?
— Azhar Khan (@I_am_azhar__) February 13, 2023
Bageshwar Dham's Dhirendra Shastri supports bulld0zer campaign against Muslims. @OfficeOfKNath
Will @Congress sack him or not?@Pawankhera @SupriyaShrinate@Jairam_Ramesh @ShayarImran#KamalNath https://t.co/3pGfdHYaSv