- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- कमलनाथ ने दिलाई याद,...
कमलनाथ ने दिलाई याद, शिवराज ने माफियाओ को कहा था गाड़ दूंगा, टांग दूंगा, लटका दूंगा, फिर शराब माफिया कब तक लेंगे जान
कमलनाथ ने दिलाई याद, शिवराज ने माफियाओ को कहा था गाड़ दूंगा, टांग दूंगा, लटका दूंगा, फिर शराब माफिया कब तक लेंगे जान
भोपाल। प्रदेश में नशे का अवैध कारोबार इस तरह फेला रहा है कि आये दिन लोगों की जान जा रही है। इसी पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ( Kamalnath )ने ट्वीट कर शिवराज सिंह से पूछा कि शराब माफिया आखिर कब तक यूं ही लोगों की जान लेते रहेंगे। नाथ ने कहा शराब माफियाओं का कहर जारी है। उज्जैन में 16 लोगों की जान लेने के बाद माफिया मुरैना में 12 की जान ले लिया है।
यहाँ क्लिक करे : Amazon Hot Deals
क्या कहा कमलनाथ ( Kamalnath ) ने अपने ट्वीट में
कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा कि शिवराज ने कहा था कि गाड़ दूंगा, टांग दूंगा, लटका दूंगा, सब दिखावटी व गुमराह करने वाला है। भाजपा की सरकार में माफियाओं के हौसले बुलंद है। सारी कार्रवाही दिखावटी है।बडे माफिया अभी भी निर्भीक हो कर अपना काम कर रहे हैं। जिन माफियाओं को हमने नेस्त नाबूद कर दिया था वह अब भाजपा की सरकार आते ही एक बार फिर मैदान में हैं।
कमलनाथ का ट्वीट :
गाढ़ दूँगा, टाँग दूँगा, लटका दूँगा, सब दिखावटी व गुमराह करने वाली बाते ?
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 12, 2021
भाजपा सरकार में माफ़ियाओ के हौसले बुलंद, सारी कार्यवाही दिखावटी, बड़े माफिया अभी भी निर्भीक होकर अपने कार्यों को अंजाम दे रहे है।
जिन माफ़ियाओ को हमने नेस्तनाबूद किया था वो भाजपा सरकार आते ही फिर मैदान में।
मुरैना में शराब पीने से हुई मौत के बाद गृहमंत्री ने थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है। वही एक जांच दल भी भेजा गया है। प्रदेश सरकार का कहना है कि माफियाओं को किसी भी सूरत में माफ नही किया जायेगा। सरकार आपने वायदे से कभी पीछे नही जायेगी।
कमलनाथ ( Kamalnath )ने एक जांच समिति बनाई है जिसमें विधायक बैजनाथ कुशवाह, रविंद्र सिंह तोमर, अजब सिंह कुशवाह, समेत किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर और मुरैना शहर कमेटी के अध्यक्ष दीपक शर्मा शामिल हैं। टीम में शामिल लोग घटना स्थल पर जायेगी और परिजनों से मुलाकर जानकारी एकत्र करेगी। कांग्रेस का कहना है कि ऐसी घटनाओं सरकार की नाकामी की ओर इसारा कर रही है।
सोमवार को शराब पीने से मुरैना के बागचीनी थाना क्षेत्र के मानपुर पृथ्वी गांव तथा सुमावली थाने के पावली गांव में शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गई। मौत के कारणो का पता लगाने जांच चल रही है। जहां पीएम के बाद ही मौत के कारणांे की जानकारी होगी।