मध्यप्रदेश

1 जुलाई: आज से एमपी में RTO बैरियर बंद, गुजरात मॉडल लागू

RTO barriers closed in MP
x

राज्य की सीमा पर 26 जिलों में इन बैरियर के स्थान पर अब 45 चेक प्वॉइंट होंगे। 

मध्य प्रदेश में सोमवार 1 जुलाई से आरटीओ के बैरियर की व्यवस्था खत्म कर दी गई है।

भोपाल. मध्य प्रदेश में आज सोमवार 1 जुलाई 2024 से आरटीओ के बैरियर की व्यवस्था खत्म कर दी गई है। अब राज्य की सीमा पर 26 जिलों में इन बैरियर के स्थान पर अब 45 चेक प्वॉइंट होंगे। सीमावर्ती राज्यों से लगे जिलों में मोबाइल उड़नदस्ते काम करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस से सभी जिलों के प्रशासनिक और पुलिस अफसरों को नई व्यवस्था में परिवहन विभाग को सहयोग देने के निर्देश दिए। इन चेक प्वॉइंट और उड़नदस्ते में शामिल कर्मचारी समयानुसार बदलते रहेंगे।

सीएम ने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में कई काम हो रहे हैं। इसी के तहत मप्र में परिवहन क्षेत्र में बदलाव किए हैं। उन्होंने दो टूक कहा, परिवहन व्यवस्था संबंधी शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई होगी। भारी वाहन चालकों को असुविधा नहीं होनी चाहिए। वीडियो कॉन्फ्रेंस में सीएस वीरा राणा व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ये निर्देश भी

  • कॉलेजों में छात्रों के ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए शिविर लगाएं।
  • यात्री बसों का संचालन तय स्थान से तय समय पर कराएं।
  • स्कूल बसों की जांच करें और ग्रामीण परिवहन सेवा को बेहतर बनाएं।
  • परिवहन व्यवस्था के लिए प्रदेश में 211 होमगार्ड सेवाएं देंगे।
Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story