- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- झाबुआ एसपी ने छात्रों...
झाबुआ एसपी ने छात्रों से अभद्रता की: सीएम शिवराज का गुस्सा फूटा, तुरंत हटाने के निर्देश दिए... देखें वीडियो
झाबुआ एसपी को तुरंत हटाइये - सीएम शिवराज
एमपी सीएम शिवराज की छवि सौम्य और मृदुभाषी मुख्यमंत्री के तौर पर है. लेकिन उनका गुस्सा भी भयानक होता है. ऐसे ही सीएम शिवराज सिंह चौहान के गुस्सा का शिकार झाबुआ एसपी अरविंद तिवारी हुए हैं. छात्रों ने झाबुआ एसपी पर आरोप लगाए थें कि उन्होंने उनसे अभद्र और अमर्यादित भाषा में बात की है. अरविंद तिवारी को सीएम ने तुरंत हटाने के निर्देश दिए थें, अब आईपीएस को झाबुआ से हटाकर पुलिस मुख्यालय भोपाल भेज दिया गया है.
दरअसल, झाबुआ जिले के एसपी अरविंद तिवारी का एक ऑडियो वायरल हुआ है. जिसमें पुलिस कप्तान पॉलिटैक्निक के छात्रों से गालीगलौज करते हुए सुनाई पड़ रहें हैं. ऑडियो सामने आने के बाद सीएम शिवराज ने कड़े तेवर अपनाते हुए वीडियो में राज्य के मुख्य सचिव एवं डीजीपी को निर्देश देते हुए दिख रहें हैं. उन्होंने कड़े अंदाज में कहा है कि झाबुआ एसपी को तुरंत हटाया जाय. सीएम ने कहा, ' बच्चों के साथ कोई इस तरह कैसे बात कर सकता है? उन्हें तत्काल इसी क्षण हटाया जाए.'
गालीबाज झाबुआ एसपी का ट्रांसफर
सीएम शिवराज के निर्देश के बाद बिना देरी किए मुख्यालय से गालीबाज एसपी के स्थानांतरण का आदेश भी जारी हो गया है. अरविंद तिवारी को पुलिस मुख्यालय भोपाल में सहायक पुलिस महानिरीक्षक पद पर स्थानांतरित करने के आदेश जारी हो गए हैं. लोग सीएम के ऐसे निर्णय की तारीफ़ भी कर रहें हैं.
देखें वीडियो
#WATCH | Madhya Pradesh: In the meeting held today in Bhopal, Chief Minister Shivraj Singh Chouhan directed the CS and DGP to remove Jhabua SP with immediate effect.
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 19, 2022
(Video Source: CMO) pic.twitter.com/s11nCwwqb8
क्या है मामला
रिपोर्टों के मुताबिक रविवार रात पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रावास में शराब के नशे में कुछ छात्रों के बीच लड़ाई हो गई थी, इसकी शिकायत करने छात्र एसपी के पास थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें वापस हॉस्टल जाने के लिए कहा. इसके बाद छात्रों ने पुलिस अधीक्षक तिवारी को फोन कर सुरक्षा देने की मांग की लेकिन पुलिस अधिकारी ने उनकी मदद करने की बजाय फोन पर कथित रूप से गाली-गलौच करना शुरू कर दिया.