- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- JNVST 2024: नवोदय...
JNVST 2024: नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा को लेकर बड़ा Update, जानें Exam Date, Eligibility, Application Last Date के बारे में..
Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test 2024 / JNVST 2024: मध्य प्रदेश के लाखो छात्रों के लिए जरूरी खबर सामने आ रही है। यह खबर Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test 2024 को लेकर है।
बता दें की प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय ने जानकारी दी है कि जवाहर नवोदय विद्यालय रातीबड भोपाल में कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2024 के आवेदन ऑनलाईन उपलब्ध हैं।
Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test 2024: यह है पात्रता
अगर जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन की पात्रता की बात की जाए तो वे ही छात्र-छाञाऐ आवेदन के पात्र हैं जो शासकीय, अशासकीय, ई.जी.एस. के कक्षा पाँचवीं में अध्ययनरत् हैं तथा जिनका जन्म 01 मई 2012 से 31 जुलाई 2014 के मध्य हुआ हो। आवेदक ने कक्षा तीसरी, चौथी, पाँचवीं में लगातार प्रत्येक पूर्ण सत्र में अध्ययन किया हो तथा एक ही कक्षा में पुनरावृत्ति न की हो।
जवाहर नवोदय विद्यालय में मिलती है यह सुविधा
विद्यालय में छात्र, छात्राओं को शिक्षा, आवास, भोजन, यूनिफार्म, पाठ्य-पुस्तकें एवं दैनिक उपयोग की वस्तुऐं निःशुल्क प्रदान की जाती हैं। इसके अतिरिक्त नवीन शिक्षा प्रणाली के अन्तर्गत छात्र, छात्राओं को कम्प्यूटर, इंटरनेट, स्मार्ट क्लास की सभी सुविधाएँ उपलब्ध हैं ।
JNVST 2024 Exam Date
Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test 2024 20 जनवरी 2024 दिन शनिवार को आयोजित चयन परीक्षा के आवेदन केवल ऑनलाईन होगी। navodaya.gov.in वेबसाईट के माध्यम से भरे जायेंगे।
अधिक जानकारी के लिए जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय, तुलसीनगर भोपा (BRC) पुराना शहर, हाथीखाना रोड गिन्नौरी, भोपाल / (BRC) नया शहर संजय गाँधी माध्यमिक शाला कैम्पस, शिवाजी नगर, भोपाल / (BRC) ग्रामीण बारादफ्तर जवाहर चौक खण्ड-शिक्षाधिकारी कार्यालय बैरसिया एवं खण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालय फन्दा के साथ ही प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय, रातीबड़, जिला भोपाल के कार्यालय से सम्पर्क किये जा सकते हैं। आवेदन ऑनलाईन भरने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 है। सम्पर्क सूत्र: 0755-2896325 हैं।