- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- एमपी: रिश्वत लेते जेल...
एमपी: रिश्वत लेते जेल प्रहरी हुआ ट्रेप, घूस मामले में बंद पटवारी की पत्नी के शिकायत पर कार्रवाई
Neemuch Lokayukta Trap News: बंदी को अच्छा खाना खिलाने के एवजं में उसके पत्नी से 3000 रूपये की रिश्वत ले रह नीमच जेल का जेल प्रहरी गिर्राज सिंह को लोकायुक्त ने जेल परिसर में ही ट्रेप कर लिया है। पकड़े गए जेल प्रहरी के खिलाफ भष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।
महिला की शिकायत पर हुई कार्रवाई
लोकायुक्त के एसपी ने बताया कि 8 मार्च को नीमच निवासी मंगला देवी गुर्जर ने शिकायत किया था कि जेल प्रहरी उससे 3 हजार रूपये की मांग कर रहा है। शिकायत की जांच कराए जाने के बाद लोकायुक्त की एक टीम बनाई गई और 15 मार्च को मंगलादेवी जेल में पहुच कर जैसे ही जेल प्रहरी को रिश्वत की रकम दे रही थी। वहां मौजूद टीम ने उसे पकड़ लिया।
पीड़िता का पति काट रहा सजा
जिस रिश्वत के आरोप में महिला का पटवारी पति नीमच जेल में सजा काट रहा है। उसी के पत्नी से जेल का प्रहरी अच्छा खाना एवं अन्य सुविधा के लिए 4500 रूपये एवं प्रत्येक बार महिला से उसके पति की मिलाई कराने के एवजं में 300 रूपये जेल प्रहरी ले रहा था। पैसे देकर जब महिला थकहार गई तो उसने उज्जैन लोकायुक्त में इसके खिलाफ शिकायत किया था।