मध्यप्रदेश

Amarnath Yatra 2023: 10 जुलाई से जबलपुर-उधमपुर अमरनाथ स्पेशल ट्रेन होगी शुरू, MP के इन 6 स्टेशन पर रहेगा स्टॉपेज

Amarnath Yatra 2023: 10 जुलाई से जबलपुर-उधमपुर अमरनाथ स्पेशल ट्रेन होगी शुरू, MP के इन 6 स्टेशन पर रहेगा स्टॉपेज
x
Jabalpur-Udhampur Amarnath Special Train Time Table, Route In Hindi: जबलपुर- उधमपुर-जबलपुर के मध्य 04-04 ट्रिप पमरे के जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी गुडवारा, दमोह, सागर एवं गालखेडो हुए गंतव्य को जाएगी

Jabalpur-Udhampur Amarnath Special Train: मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेल प्रशासन ने अमरनाथ यात्रियों के लिए अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 01449 / 01450 जबलपुर- उधमपुर-जबलपुर के मध्य 04-04 ट्रिप अमरनाथ स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह एक्सप्रेस ट्रेन मध्य प्रदेश के सिहोरा रोड कटनी मुडवारा, दमोह, सागर, मालखेडी, वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी, ग्वालियर स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

Jabalpur-Udhampur Amarnath Special Train Time Table

गाडी संख्या 01449 जबलपुर-उधमपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 10.07.2023 से 31.07.2023 तक प्रत्येक सोमवार को जबलपुर स्टेशन से 16:45 बजे प्रस्थान कर, सिहोरा रोड 17:13 बजे, कटनी मुडवारा 18:10 बजे, दमोह 19:45 बजे, सागर 2050 बजे, मालखेड़ी 22:28 बजे और मंगलवार को रात्रि 19:00 बजे उधमपुर स्टेशन पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01450 उधमपुर जबलपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 11.07.2023 से 01.08. 2023 तक प्रत्येक मंगलवार को उधमपुर स्टेशन से रात्रि 23.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन मालखेड़ी रात्रि 23:30 बजे, सागर 00:30 बजे, दमोह 01:30 बजे कटनी मुडवारा 03:10 बजे, सिहोरा रोड 04:05 बजे और गुरुवार को भोर में 04:45 बजे जबलपुर स्टेशन पहुँचेगी।

Jabalpur-Udhampur Amarnath Special Train: कोच कंपोजीशन

Jabalpur-Udhampur Amarnath Special Train के कोच कंपोजीशन की बात करें टी इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, ०६ वातानुकूलित तृतीय श्रेणी 11 शयनयान श्रेणी 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल २४ कोच रहेंगे।

Jabalpur-Udhampur Amarnath Special Train: गाड़ी के हाल्ट

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सिहोरा रोड कटनी मुडवारा, दमोह, सागर, मालखेडी, वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी, ग्वालियर, आगरा कैट. मथुरा नई दिल्ली, पानीपत, अम्बाला कट सुधियाना, जालंधर कैंट पठानकोट कैंट एवं जम्मू तवी स्टेशनों पर रुकेगी

Next Story