मध्यप्रदेश

जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस में लगे दो अतिरिक्त कोच, यात्रियों को मिलेगा लाभ

Suyash Dubey | रीवा रियासत
28 Jun 2022 9:59 AM IST
Updated: 2022-06-28 04:30:01
जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस में लगे दो अतिरिक्त कोच, यात्रियों को मिलेगा लाभ
x
Jabalpur Rani Kamlapati Janshatabdi Express: जनशताब्दी ट्रेन में द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान का दो अतिरिक्त स्थाई कोच आज यानि 28 जून को लगाया जायेगा।

Jabalpur Rani Kamlapati Janshatabdi Express: रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात तथा प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने के उद्देश्य से अतिरिक्त कोच लगाए जाते हैं। इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/ टर्मिनेट होने वाली गाड़ी संख्या 12061/12062 रानी कमलापति-जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस मे द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के दो अतिरिक्त स्थाई कोच लगाने का निर्णय लिया गया है। इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

ये अतिरिक्त स्थाई कोच गाड़ी संख्या 12061 रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस में अपने प्रारम्भिक स्टेशन रानी कमलापति स्टेशन से दिनांक 28 जून 2022 को और वापसी में गाड़ी संख्या 12062 जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस में अपने प्रारम्भिक स्टेशन जबलपुर स्टेशन से दिनांक 29 जून 2022 को गन्तव्य के लिए दो द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान का स्थाई कोच लगाया जा रहा है। रेल यात्रियों को द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान की अतिरिक्त कुल 204 सीट की सुविधा मिलेगी।

कोच कंपोजिशन:- गाड़ी में दो कोच बढ़ जाने से अब यह गाड़ी 04 वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी, 14 द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान एवं 01 जनरेटर कार 01 एसएलआरडी सहित कुल 20 कोच के साथ चलेगी।

Next Story