- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- Jabalpur Indore Vande...
Jabalpur Indore Vande Bharat Express को लेकर Latest Update, 27 जून को PM MODI करेंगे रवाना
Jabalpur Indore Vande Bharat Express News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को प्रदेश के प्रवास पर आ रहे हैं। वे यहां प्रदेश को दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री पहले धार पहुंचेंगे, जहां 'सिकल सेल एनीमिया के ‘जागरुकता कार्यक्रम’ में शामिल होंगे।
मिली जानकारी के अनुसार इसके बाद वे भोपाल आएंगे और यहां रानी कमलापति स्टेशन से जबलपुर-इंदौर के बीच शुरू हो रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
बता दें की इस हाईस्पीड ट्रेन के शुरू होने से मध्य प्रदेश तीन बडे़ शहर कनेक्ट हो सकेंगे। उसके बाद प्रधानमंत्री कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। भाजपा यहां प्रधानमंत्री के रोड शो आयोजन की भी तैयारी कर रही है।
Jabalpur Indore Vande Bharat Express Time Table And Route
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वंदे भारत ट्रेन जबलपुर से सुबह 5 बजे चलकर इटारसी, भोपाल, उज्जैन होते हुए इंदौर पहुंचेगी. वहीं वापसी में यह ट्रेन दोपहर 3 बजे इंदौर से रवाना होकर इसी रास्ते से जबलपुर वापस अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।
बता दें की वंदे भारत ट्रेन की स्पीड 160 किमी प्रति घंटे की है, लेकिन जबलपुर से भोपाल और भोपाल से इंदौर के बीच बने रेलवे ट्रैक की अधिकतम गति 130 किमी प्रतिघंटा की है। इस कारण से इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन को उसकी फुल स्पीड से चलाना संभव नहीं हो सकता है। जबलपुर इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस चलने ने से सफर करीब 7 घंटे में पूरा हो जाएगा जिससे यात्रियों का काफी वक्त बचेगा।