मध्यप्रदेश

बड़ी खबर: इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस निरस्त तो अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन हुई 6 घंटो के लिए री-शेड्यूल

बड़ी खबर: इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस निरस्त तो अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन हुई 6 घंटो के लिए री-शेड्यूल
x
आज इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस (Itarsi-Bhopal Vindhyachal Express) रेक के अभाव में निरस्त रहेगी तो वहीं अमरकंटक एक्सप्रेस (Amarkantak Express) 06.00 घंटे री-शेड्यूल होकर भोपाल से प्रस्थान करेगी।

मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। यह खबर विंध्याचल एक्सप्रेस को लेकर है। आज यानी की रविवार 2 जुलाई को गाड़ी संख्या 11271 इटारसी- भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

भोपाल DRM ने ट्वीट कर जानकारी दी है की प्रयागराज छिवकी से चलकर इटारसी स्टेशन आने वाली गाड़ी संख्या 11274 प्रयागराज छिवकी- इटारसी एक्सप्रेस निरस्त होने के कारण आज दिनांक 02.07.2023 को गाड़ी संख्या 11271 इटारसी- भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस रेक के अभाव में निरस्त रहेगी। यात्रीगण कृपया असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस / 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इन स्टेशन के रेल यात्रियों को होगी परेशानी

1271 इटारसी- भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस के निरस्त होने से इन स्टेशन के रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा,

    • इटारसी जंक्शन
    • गुर्रा रेलवे स्टेशन
    • सोनतलाई रेलवे स्टेशन
    • बागरातवा रेलवे स्टेशन
    • गुरमखेड़ी रेलवे स्टेशन
    • सोहागपुर रेलवे स्टेशन
    • पिपरिया रेलवे स्टेशन
    • बनखेड़ी रेलवे स्टेशन
    • सालीचौका रोड रेलवे स्टेशन
    • गाडरवारा रेलवे स्टेशन
    • बोहानी रेलवे स्टेशन
    • करेली रेलवे स्टेशन
    • नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन
    • बेलखेड़ा रेलवे स्टेशन
    • श्रीधाम रेलवे स्टेशन
    • बिक्रमपुर रेलवे स्टेशन
    • भिटोनी रेलवे स्टेशन
    • भेड़ाघाट रेलवे स्टेशन
    • मदन महल रेलवे स्टेशन
    • जबलपुर जंक्शन
    • देवरी रेलवे स्टेशन
    • गोसलपुर रेलवे स्टेशन
    • सिहोरा रोड रेलवे स्टेशन
    • स्लीमनाबाद रोड रेलवे स्टेशन
    • कटनी मुड़वारा रेलवे स्टेशन
    • रीठी रेलवे स्टेशन
    • सलैया रेलवे स्टेशन
    • बांदकपुर रेलवे स्टेशन
    • दमोह रेलवे स्टेशन
    • पथरिया रेलवे स्टेशन
    • गणेशगंज रेलवे स्टेशन
    • मकरोनिया रेलवे स्टेशन
    • सागर रेलवे स्टेशन
    • नरियावली रेलवे स्टेशन
    • जेरुवा खेड़ा रेलवे स्टेशन
    • खुरई रेलवे स्टेशन
    • बीना जंक्शन
    • मंडी बामोरा रेलवे स्टेशन
    • कल्हार रेलवे स्टेशन
    • बरेठ रेलवे स्टेशन
    • गंज बासौदा रेलवे स्टेशन
    • गुलाबगंज रेलवे स्टेशन
    • विदिशा रेलवे स्टेशन
    • सांची रेलवे स्टेशन
    • सलामतपुर रेलवे स्टेशन
    • भोपाल रेलवे स्टेशन

अमरकंटक एक्सप्रेस हुई री-शेड्यूल

इसी के साथ ही भोपाल DRM ने जानकारी दी है की आज अमरकंटक एक्सप्रेस 06.00 घंटे री-शेड्यूल होकर भोपाल से प्रस्थान करेगी। जानकारी के अनुसार दुर्ग से चलकर भोपाल स्टेशन आने वाली गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस विलंबित होने के कारण आज दिनांक 02.07.2023 को गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 16.00 बजे से 06.00 घंटे री-शेड्यूल होकर भोपाल स्टेशन से 22.00 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।


Next Story