- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- MP Vidhan Sabha Chunav...
MP Vidhan Sabha Chunav 2023 को लेकर UPDATE, राजधानी के DM ने 227 सेक्टर आफिसर किये नियुक्त
आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भोपाल आशीष सिंह द्वारा भोपाल जिले की समस्त 7 विधानसभाओं में 227 सेक्टर आफिसर नियुक्त कर शनिवार को दो पालियों में बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त सेक्टर आफिसरों को निर्देशित किया गया कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित हाउस-टू-हाउस सर्वेक्षण का कार्य जिन बी.एल.ओ. द्वारा पूर्ण नहीं किया गया है, उनसे सम्पर्क कर तथा मतदान केन्द्रों का सद्यन भ्रमण कर मतदाता सूची शुद्धिकरण संबंधी शत् प्रतिशत कार्य 30 जून तक करें तथा 24 जुलाई 2023 तक मतदाता सूची में यदि किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो बीएलओ एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से सम्पर्क कर शुद्धिकरण कराना सुनिश्चित करेगें।
बता दें की साथ ही 30 जून तक उन्हें आवंटित मतदान केन्द्रों का शत्- प्रतिशत निरीक्षण कर निर्धारित प्रपत्र में मतदान केन्द्रों से संबंधित सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाऐं (एएमएफ) यथा मतदान केन्द्र का भू-तल पर होना, रैम्प, पेयजल, फर्नीचर उचित प्रकाश, बिजली व्यवस्था शौचालय आदि की उपलब्धता की जानकारी एक सप्ताह के भीतर संकलित कर संबंधित अनुविभागीय अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया।
जानकारी के अनुसार इस बैठक में 7 विधानसभा क्षेत्रों के अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं श्री संजय कुमार श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी उपस्थित रहे।