- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- Indore: डीजे की धुन पर...
Indore: डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे कावंड़िये, करंट लगने से एक की मौत, 3 झुलसे
Indore Latest News: सावन सोमवार के चलते डीजे की धुन में डांस कर रहे कवाड़ियों में उस समय मातम छा गया, जब डीजे में करंट फैल गया और एक युवक की मौत हो गई तो वही 3 लोग झुलस गए है। यह घटना इंदौर जिले के महू में सिमरोल थाना क्षेत्र से सामने आई है। यह घटना दोपहर 1 बजे की बताई जा रही है।
ऐसे फैला करंट
बताया जाता है कि सोमवार को कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे की धुन पर डांस कर रहे एक कांवड़िए का हाथ 11 हजार किलोवॉट की बिजली की लाइन से टच हो गया था, जिससे वाहन में करंट फैल गया। करंट लगने से कुछ कांवड़िए वाहन की छत पर ही गिर गए।
कर रहे थें डांस कॉम्पिटिशन
बताया जाता है कि यात्रा के दौरान कांवड़िए आपस में डांस कॉम्पिटिशन कर रहे थे। करंट लगते ही युवक गिरने लगे। इस हादसे में रौनक नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिव, लोकेश और अतुल झुलस गए। उन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#Triggering_Content
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) August 8, 2022
Tragedy during #KanwarYatra on #Indore's outskirts. A youth dead and 3 others suffer severe electric shock injuries after coming in contact with high tension wireline, while dancing on top of a DJ music vehicle on Mhow-Simrol Road. pic.twitter.com/eiWX0LZhRY
जल लेकर ओंकारेश्वर से लौटा रहे थें कवाड़िये
बताया जा रहा है कि यह कांवड़ यात्रा ओंकारेश्वर से जल लेकर सिमरोल क्षेत्र के ग्राम बगोदा जा रही थी। कांवड़ का यह चौथा वर्ष था। यात्रा में शामिल लोग पूरे मस्ती के साथ यात्रा में शामिल थें। तो वहीं हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक है।