- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- एमपी के भिंड में उफनाई...
एमपी के भिंड में उफनाई सिंधु नदी, रेत भरने गए 50 से ज्यादा ट्रक-डम्फर फंसे, उन्हे निकालने की जा रही मशक्कत
MP Bhind News: एमपी के सिंधु नदी (Sindhu River) का जलस्तर बढ़ जाने वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ गई। बाढ़ में तकरीबन 50 से ज्यादा ट्रक-डम्फर फंस गए है। पानी ज्यादा बढ़ जाने से वाहन चालक उन्हे नही निकाल पाए और अब मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि सिंधु नदी में मौजूद रेत का उत्खनन करने के लिए काफी तादात में वाहन पहुँचते है और वे अब बाढ़ में फंस गए है।
The #rain God settles scores with illegal sand miners when many trucks and dumpers get trapped in the Sind river in spate in Bhind district of #MadhyaPradesh !
— Manoj Sharma (@ManojSharmaBpl) July 21, 2022
Sand mining in river is totally banned by #NationalGreenTribunal since June 30. @News18India @HindiNews18 @CNNnews18 pic.twitter.com/RLcwPRDcJc
हो रहा था अवैध उत्खनन
खबरों के अनुसार वर्षा काल में प्रशासन नदियों में रेत उत्खनन पर रोक लगाता है। जिसके तहत भिंड प्रशासन ने भी जुलाई से सिंतबर तक रेत उत्खनन पर रोक लगाए हुए है। इसके बाद भी रेत कारोबारी नदी से अवैध उत्खनन कराने में जुटे हुए है। उनके ट्रक और डम्फर नदी के तलहटों से रेत निकालने का काम कर रहे है।
मानसून का बदला रूख
ज्ञात हो कि मौसम विभाग ने पूर्व में अनुमान जताया था कि चम्बल क्षेत्र में मानसून सक्रिय हो रहा है और इससे अच्छी बारिश होगी। जिसका असर भी सामने आया है और जोरदार बारिश होने के चलते सिंधु नदी में अचानक बाढ़ आ गई। रेत लेने गए वाहन चालक वाहनों को लेकर नहीं निकल पाए और अब उन्हे निकालने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है।