- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- Indore Train Cancelled...
Indore Train Cancelled List: इंदौर से चलने वाली ये ट्रेन हुई रद्द, यात्रा करने से पहले लिस्ट चेक करे
Indore Train Cancelled List: इंदौर से चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रेलवे विभाग द्वारा ट्रेन की सूची जारी कर दी गई है. रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है की असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा 139 से या एनटीईएस पर गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।
इंदौर से ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त Indore Train Rejected List 2023, Indore Train Cancelled, Train Cancelled In MP
-19343 इंदौर-सिवनी पंचवेली एक्सप्रेस 28 दिसंबर से 5 जनवरी तक निरस्त रहेगी।
-19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस 29 दिसंबर से 6 जनवरी तक निरस्त।
-19323 डा. आंबेडकर नगर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस 28 दिसंबर से 5 जनवरी तक निरस्त।
-19324 भोपाल-डा. आंबेडकर नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस 29 दिसंबर से 6 जनवरी तक निरस्त।
-14116 प्रयागराज जंक्शन-डा. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस 28 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
-14115 डा. आंबेडकर नगर-प्रयागराज जंक्शन एक्सप्रेस 29 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
-20413 वाराणसी-इंदौर महाकाल एक्सप्रेस 28, 31 दिसंबर तथा 2 व 4 जनवरी को नहीं चलेगी।
-20414 इंदौर-वाराणसी महाकाल एक्सप्रेस 29 दिसंबर, 1, 3 और 5 जनवरी को नहीं चलेगी।
-11703 रीवा-डा. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस 28, 31 दिसंबर तथा 2, 4 जनवरी को निरस्त रहेगी।
-11704 डॉ. आंबेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस 29 दिसंबर एवं 1 से 5 जनवरी तक निरस्त रहेगी।