- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- Indigo Airlines की...
Indigo Airlines की Indore-Jabalpur-Indore फ्लाइट अब प्रतिदिन
Indore / इंदौर। अनलॉक होने के बाद यात्रियों की संख्या में इजाफा हो गया इै। फिर चाहे वह फ्लाइट हो, बस हो या फिर ट्रेन हो सभी जगह यात्रियों को तांता लगा हुआ है। वहीं इंदौर से जबलपुर आने-जाने वाले यात्रियों के लिए समस्या पैदाकर रहा था। हाल के दिनों में इंडिगो एयरलाइंस ने इंदौर से जबलपुर के लिए सीधी फ्लाइट चलाने का निर्णया लिया है। इस फ्लाइट के चलने से लोगो को काफी सहूलियत होगी। कम समय में लोग अपना काम पूरा कर वापस जा सकते हैं। लोगो द्वारा काफी समय से इंदौर से जबलपुर (Indore to Jabalpur Direct Flight) के लिए सीधी फ्लाइट की मांग हो रही थी।
दो घंटे का लगेगा समय
जानकारी के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) की फ्लाइट प्रतिदिन सुबह इंदौर से जबलपुर के लिए उड़ान भरेगी और दोपहर में जबलपुर से वापस इंदौर आएगी। इस सफर में यात्री को 1.35 मिनट का समय लगेगा। लोगो के अने जाने में होने वाली असुविधा से मुक्ति मिलेगी।
सुबह होगी इंदौर से रवाना
इंदौर एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) की फ्लाइट सुबह 7.45 बजे रवाना होगी। वह सुबह 9.20 बजे जबलपुर पहुंचेगी। यही फ्लाइट जबलपुर से दोपहर 3.05 बजे इंदौर के लिए उड़ान भरेगी और शाम 4.40 बजे इंदौर एयरपोर्ट यात्रियों को लेकर पहुंचेगी।
इंदौर-ग्वालियर फ्लाइट 1 से
इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर-ग्वालियर फ्लाइट (Indore to gwalior direct flight) का शुभारंभ 1 सितम्बर से किया जायेगा। इसके लिए इंडिगो एयरलाइंस ने तैयारी शुरू कर दी है। जनकारी मिली है कि ग्वालियर से चलने वाली फ्लाइट सुबह 8.30 बजे रवाना होकर 10.5 बजे इंदौर पहुंचेगी। वहीं इंदौर से इसकी वापसी 10.20 बजे होगी जो 11.55 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।