- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- Indian Railways...
Indian Railways Update: इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के चलते जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस समेत इन ट्रेनों के रूट हुए चेंज, फटाफट से जानिए अपडेट
Indian Railways
Indian Railways Latest Updates: पश्चिम रेलवे, राजकोट मंडल (Western Railway, Rajkot Division) के सुरेन्द्रनगर-राजकोट रेल खण्ड (Surendranagar-Rajkot rail section) में स्थित थान स्टेशन पर दोहरीकरण कार्य के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग (Electronic Interlocking) कार्य के लिए मेगा ब्लॉक लिया जाएगा, जिसके चलते कुछ गाडियों को निरस्त, कुछ को आशिक निरस्त और कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। आंशिक निरस्त होने वाली गाड़ियों में पमरे की गाड़ी संख्या 11466/11465 जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस भी शामिल है।
मुख्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि दिनांक 29.07.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर (Jabalpur) से चलने वाली गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्स्प्रेस (Jabalpur Sonath Express) अहमदाबाद स्टेशन पर टर्मिनेट होगी। यह गाड़ी अहमदाबाद-सोमनाथ के बीच आशिक रद रहेगी। इसी प्रकार वापसी में दिनांक 30.07.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन सोमनाथ से चलने वाली गाड़ी संख्या 11465 सोमनाथ कीजगह अहमदाबाद स्टेशन से प्रराम्भ होकर गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी सोमनाथ-अहमदाबाद के बीच आशिक रद्द रहेगी।