- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- Indian Railway IRCTC:...
मध्यप्रदेश
Indian Railway IRCTC: एमपी के यात्रीगण ध्यान दें! 14 मार्च तक कई ट्रेने निरस्त की गई, और कई के रुट में बदलाव हुए
Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत
25 Feb 2022 12:27 PM IST
x
Indian Railway IRCTC Train Cancelled: मध्यप्रदेश के यात्रीगणों के लिए जरूरी खबर है. भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है, साथ ही कई रेल के रुट में बदलाव किए हैं.
Indian Railway IRCTC Train Cancelled List: मध्यप्रदेश के रेल यात्रियों (MP Train Passangers) के लिए जरूरी खबर है. भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है, साथ ही कई रेल के रुट में बदलाव किए हैं. प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और रेल लाइन के दोहरीकरण के चलते 14 मार्च तक कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा.
इसके अलावा इंडियन रेलवे ने 24 फरवरी से ट्रेन संख्या 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 06621 बीना-कटनी मेमू ट्रेन, ट्रेन संख्या 06622 कटनी-बीना मेमू ट्रेन को फिर से बहाल कर दिया है. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 या IRCTC Train Status से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी ली जा सकती है.
इन ट्रेनों का संचालन रद्द हुआ
- ट्रेन नंबर 19341 नागदा-बीना एक्सप्रेस 13 मार्च तक और ट्रेन नंबर 19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस 25 फरवरी से 14 मार्च तक निरस्त रहेगी.
- ट्रेन नंबर 22983/22984 कोटा-इंदौर-कोटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस शनिवार 26 फरवरी से 8 मार्च तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
- ट्रेन नंबर 12198/12197 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस 13 मार्च तक ग्वालियर-गुना-ग्वालियर के मध्य चलेगी. गुना-भोपाल-गुना के मध्य यह आंशिक निरस्त रहेगी.
- ट्रेन नंबर 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 27 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
- ट्रेन नंबर 11117/11118 इटारसी-प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस 28 फरवरी तक कटनी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट होगी. कटनी-प्रयाराज छिवकी-कटनी के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.ट्रेन नंबर 11118 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस 1 मार्च को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
- जोधपुर रेल मंडल के मेड़ता रोड-खारिया खंगार स्टेशन के बीच पटरी के काम के चलते भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस शनिवार 26 फरवरी तक रद्द रहेगी. जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस आज 25 फरवरी तक नहीं चलेगी.
इन ट्रेनों के रूट में बदलाव किए गए
- ट्रेन नंबर 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस शनिवार 26 फरवरी से 8 मार्च तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने परिवर्तित मार्ग वाया कोटा, नागदा, संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़), भोपाल होकर चलेगी.
- 27 फरवरी से 9 मार्च तक ट्रेन नंबर 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल, संत हिरदाराम नगर, नागदा, कोटा होकर गंतव्य को जाएगी.
- अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन नंबर 19413 अब भोपाल से इटारसी जबलपुर कटनी हो जाएगी.
- कुर्ला से बनारस के बीच चलने वाली 11071 कामायनी एक्सप्रेस इटारसी जबलपुर कटनी होकर रवाना होगी.
- गोरखपुर से अहमदाबाद की ओर सागर होकर जाने वाली ट्रेन नंबर 19404 को अब कटनी से जबलपुर इटारसी से होकर जाएगी.
Next Story