मध्यप्रदेश

Indian Railway: 20 अगस्त से हबीबगंज - रीवा के बीच 6 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, रेलवे ने दी हरी झंडी

Indian Railway: 20 अगस्त से हबीबगंज - रीवा के बीच 6 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, रेलवे ने दी हरी झंडी
x
रक्षाबंधन पर्व के चलते भोपाल के हबीबगंज और रीवा के बीच रेलवे ने 3 जोड़ी यानि 6 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैंसला लिया है. ये सभी ट्रेनें 20 अगस्त से शुरू की जाएंगी.

Habibganj- Rewa Special Train News / इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने भोपाल के हबीबगंज स्टेशन से रीवा स्टेशन (Habibganj - Bhopal - Rewa) के बीच 3 जोड़ी यानी 6 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैंसला लिया है. रक्षाबंधन पर्व को लेकर रेलवे हबीबगंज और रीवा के बीच इन ट्रेनों का संचालन करेगा. ये सभी स्पेशल ट्रेनें होंगी जो 20 अगस्त से चलेंगी. इनके ट्रेन नंबर भी रेलवे ने जारी कर दिए हैं.

रक्षाबंधन में भोपाल से रीवा, सतना समेत विंध्य की ओर जाने वाले यात्रों की संख्या काफी ज्यादा हो जाती है. जिसकी वजह से लोगों को आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता हैं. इसे देखते हुए रेलवे ने 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेने चलाने का फैंसला लिया है. 3 ट्रेनें हबीबगंज और तीन रीवा की ओर चलेंगी.

ट्रेन नंबर एवं समय-सारिणी

  • ट्रेन 01657 हबीबगंज-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 20 व 21 अगस्त को हबीबगंज से रात 9:30 बजे चलकर सुबह 6:55 बजे रीवा पहुंचेगी.
  • ट्रेन 01659 हबीबगंज-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 23 अगस्त को हबीबगंज से सुबह 10:50 बजे चलकर रात 8:20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी.
  • रीवा की तरफ से ट्रेन 01658 रीवा-हबीबगंज सुपरफास्ट स्पेशल 21 अगस्त को रीवा से सुबह 7:55 बजे चलकर शाम 4:40 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी.
  • वहीं ट्रेन 01660 रीवा-हबीबगंज सुपरफास्ट स्पेशल 22 व 23 अगस्त को रीवा से रात 11:40 बजे चलकर सुबह 9:35 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी.

इन बातों को ध्यान रखें

  • इन सभी ट्रेनों को रेलवे द्वारा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलाया है. इनका संचालन नियमित नहीं होगा.
  • स्पेशल ट्रेन होने की वजह से सामान्य ट्रेनों की तुलना में इनका फेयर अधिक होगा.
  • ट्रेनों में सफर करने के लिए टिकट कन्फर्म होनी चाहिए, वरना जुर्माना लग सकता है.
  • वेटिंग का टिकट बिल्कुल नहीं चलेगा. ट्रेनों में नियमित रूप से जांच चल रही है. रेलवे काउंटर से खरीदे गए वेटिंग के टिकट को अमान्य तो मानता है, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह कहा है कि वेटिंग के टिकट है तो बिल्कुल भी यात्रा न करें.
  • यात्रा के दौरान मास्क लगाए रहें. सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करें एवं हांथों को बार बार साबुन से धोते रहें या सेनेटाइज़ करते रहें.
Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story