- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- एमपी में चिकित्सको की...
एमपी में चिकित्सको की अनिश्चितकालीन हड़ताल 17 फरवरी से, प्रदेश भर में प्रभावित रहेगी चिकित्सकीय व्यवस्था, लाखो मरीजो को होगी परेशानी
MP Doctors Strike News: राजधानी समेत प्रदेश के समस्त शासकीय अस्पतालों में पदस्थ चिकित्सकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुक्रवार से शुरू होने वाली हैं। चिकित्सकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से प्रदेश के अस्पतालों की व्यवस्था बिगडने वाली है।
विडंबना यह है कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा चिकित्सकों की संभावित हड़ताल को देखते हुए किसी प्रकार की वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की गई है। अगर चिकित्सकों की हड़ताल नहीं रूकी तो प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर जाएगी।
बताया गया है कि बुधवार को चिकित्सकों ने अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल के पूर्व कार्यस्थल में काली पट्टी बांधकर काम किया। गुरूवार को चिकित्सक सुबह 10 बजे से 12 बजे तक काम बंद कर हड़ताल पर रहे।
इस दौरान मरीजों का ईलाज और ऑपरेशन भी चिकित्सकों द्वारा नहीं किया जाएगा। हालांकि चिंकित्सकों का यह भी कहना है कि इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं भी जारी रहेगी। इस दो घंटे के अंदर चिकित्सक टेंट लगा कर अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे। गुरूवार की दो घंटे तक की गई हड़ताल के बाद भी अगर चिकित्सक नहीं माने तो शुक्रवार से चिकित्सक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
प्रभावित रहेगी यहां की व्यवस्था
चिकित्सकां ने बताया कि शुक्रवार से चिकित्सक ओपीडी में आने वाले नए मरीजों का ईलाज, मरीजों को भर्ती करना, पहले से भर्ती मरीजों का ईलाज, इमरजेंसी एमएलसी, पोस्टमार्टम के साथ शैक्षणिक कार्य, एनएमसी और एनएबीएच निरीक्षण सहित काउंसलिंग का कार्य नही करेंगे।
क्या है मांगे
शाकसीय चिकित्सक महासंघ के मुख्य संयोजक डा. राकेश मालवीय ने बताया कि पूरे प्रदेश के सभी शासकीय चिकित्सक एकजुट हैं। सभी चिकित्सकों ने आंदोलन का समर्थन किया है। अपनी जिन मांगो को लेकर चिकित्सकों ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है उसमें डीएसीपी लागू करने, पुरानी पेंशन बहाल करने और मेडिकल के कामों में अधिकारियां के दखल न होने की मांग को लेकर सभी विभाग के सरकारी चिकित्सक महासंघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया है।