- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सिंगरौली में तेजी से...
मध्यप्रदेश
सिंगरौली में तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या में इज़ाफ़ा, एक दिन मिले 18 कोरोना मरीज
Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:02 PM IST
x
सिंगरौली में तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या में इज़ाफ़ा, एक दिन मिले 18 कोरोना मरीज सिंगरौली जिले में कोरोना वायरस कहर बन कर टूट पड़ा है। 24
सिंगरौली में तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या में इज़ाफ़ा, एक दिन मिले 18 कोरोना मरीज
सिंगरौली (विपिन तिवारी ) । जिले में कोरोना वायरस कहर बन कर टूट पड़ा है। 24 घण्टे के दौरान 18 कोरोना पॉजीटिव के नये मरीजों के मिलने से हड़कम्प मचा हुआ है। वहीं ननि का वार्ड क्र.40 कोरोना का हाटस्पाट बनता जा रहा है। अब तक कोरोना के 5 सैकड़ा से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं।रीवा में कोरोना का कहर: एसपी समेत एक दिन में मिलें सर्वाधिक 49 मरीज
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिंगरौली के डॉ.एनके जैन ने कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन जारी किया है। जिसमें कोरोना वायरस के 18 नये मरीज मिले हैं। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 502 पहुंच चुकी है। वहीं 24 घण्टे के दौरान तीन लोग स्वस्थ्य भी हुए हैं। जिले में कोरोना संक्रमित लोगों के ठीक होने का रिकवरी प्रतिदिन बेहतर हो रही है। सीएमएचओ के अनुसार अब तक 392 व्यक्तियों ने कोरोना के जंग को जीत लिया है। अभी 102 व्यक्ति विभिन्न आइसोलेशन वार्डों में भर्ती हैं। सीएमएचओ ने यह भी बताया कि 1125 व्यक्तियों के सेम्पल जांच के लिए रीवा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। जिसमें से अभी तक रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है।मध्यप्रदेश में कालाबाजारी सलाखों के पीछे गये हैं और जाते रहेंगे….
कोरोना वायरस ने अब तक 8 लोगों की जानें ले चुका है। इधर मिली जानकारी के मुताबिक विगत 24 घण्टे के दौरान कोरोना संक्रमण से एनसीएल परियोजना दुद्धीचुआ के सेक्टर बी-क्वार्टर नं.क्यूएन-698 के 35 वर्षीय एनसीएल कर्मी, वहीं वार्ड नं.25 के भरूहा निवासी 33 वर्षीय युवक, जुआड़ी विन्ध्यनगर के 44 वर्षीय अधेड़, शांति मोहल्ला वैढऩ के 35 वर्षीय युवक, वार्ड नं.29 के चौहान शीतगृह के पास निवासी 40 वर्षीय अधेड़, हिण्डालको हास्टल बरगवां के 38 वर्षीय परियोजना कर्मी व वार्ड नं.40 डीएव्ही रोड वैढऩ के 30 वर्षीय युवक,बीना वार्ड नं.47 के 40 वर्षीय,ननि वार्ड नं.40 ताली बैढऩ के 42 वर्षीय अधेड़, कुशमहरा वार्ड नं.10 के 53 वर्षीय अधेड़, ननि के वार्ड क्र.38 ढोटी के 70 वर्षीय व ननि वार्ड नं.41 गनियारी के 74 वर्षीय वृद्ध कोरोना संक्रमित मिला है।भारतीय किसान यूनियन एवं अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति रीवा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन..
[signoff]Aaryan Dwivedi
Next Story