मध्यप्रदेश

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में कई कांग्रेसियों के नाम आये सामने, सफाई देने में जुटे कमलनाथ व सलमान खुर्शीद

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:08 PM IST
अगस्ता वेस्टलैंड मामले में कई कांग्रेसियों के नाम आये सामने, सफाई देने में जुटे कमलनाथ व सलमान खुर्शीद
x
अगस्ता वेस्टलैंड मामले में कई कांग्रेसियों के नाम आये सामने, सफाई देने में जुटे कमलनाथ व सलमान खुर्शीद रीवा। देश के कई चर्चित मामलो में एक

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में कई कांग्रेसियों के नाम आये सामने, सफाई देने में जुटे कमलनाथ व सलमान खुर्शीद

रीवा। देश के कई चर्चित मामलो में एक अगस्ता वेस्टलैंड डील मामले में मुख्य आरोपी रहे राजीव सक्सेना के बयान में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के नाम सामने आये हैं। जिसमें पूर्व केन्द्रीय मंत्री रहे सलमान खुर्शीद अहमद पटेल तथा कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ तथा भतीजे रतुल पुरी का नाम लिया है।

सक्सेना के आये इस बायान के बाद ईडी मामले के सभी दस्तावेज इक्टठा कर रही है तो वही नाम सामने आने के बाद सफाई देने का दौर भी शुरू हो गया है।

तीन हजार करोड का है मामला

अ्रगस्ता वेस्टलैड डील मामला करीबन तीन हजार करोड का है। वही जाच कर रही ईडी का कहना है कि जांच में अभी और भी राशि बढ सकती है। मामले के मुख्य आरोपी सक्सेना चार्टेड एकाउंटेट हैं। वर्तमान समय पर वह जमानत पर है। सक्सेना की 385 करोड की सम्पत्ति ईडी अटैच कर सुप्रीम कोर्ट के समक्ष पूछताछ कर रही है। इसी पूछताछ में नेए नाम सामने आ रहे है।

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में कई कांग्रेसियों के नाम आये सामने, सफाई देने में जुटे कमलनाथ व सलमान खुर्शीद

कमलनाथ ने दी सफाई

नकुलनाथ का नाम सामने आने के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सफाई देते हुए कहा कि उनके पुत्र का इस मामले से कोई लेना देना नही है। उनका कहना है कि नकुलनाथ दुबई का एनआरआई है।

जिस प्रेस्टीन रीवर का मामले मे जिग्र किया गया उसके बारे में बेटे का कहना है की वह इसके बारे में कुछ नही जानता। वही सलमान खुर्शीद ने कहा कि उक्त मामले में उनके नाम का गलत उपयोग किया जा रहा है। उनका कहना है वह इस मामले में दूर दूर तक नही है।

चुनाव के बाद रिलैक्श पर शिवराज, परिवार के साथ भरी उड़ान, जाने कहां-कहां जाएंगे…

कलयुगी पुत्र ने पिता को कैची मारकर की हत्या फिर भाभी को कर दिया छलनी : MP NEWS

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story