- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- शिवराज के कार्यक्रम...
शिवराज के कार्यक्रम में एमपी के मंत्री परमार और मंत्री सिलावट मुख्यमंत्री बनने उठा दिए हाथ, जाने फिर क्या हुआ...
Indore MP News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज का एक कार्यक्रम इंदौर में आयोजित हुआ। सीएम राइस स्कूल को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उस समय सनाका खिच गया, जब प्रदेश के दो मंत्री तुलसी सिलावट और शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने मंच से मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के लिए हाथ उठा दिए।
बच्चों से सीएम कर रहे थें चर्चा
दरअसल सीएम राइस स्कूल को लेकर आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चे काफी संख्या में मौजूद थें। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने अंदाज में एक बार फिर वंहा मौजूद स्कूली बच्चों से हास-परिहास के बीच पूछ बैठे की बताओं बच्चों मुख्यमंत्री कौन-कौन बनना चाहता है। हंसते हुए बच्चों ने तो हाथ उठाया ही मंच पर मौजूद एमपी सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट और शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने भी हाथ उठा दिए।
लगे ठहाके
दोनो मंत्रियों के हाथ उठाते ही वंहा मौजूद लोगो में ठहाके लग गए। मजेदार बात रही कि शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार अपने दोनों हाथ उठा लिए तो वही मंत्री तुलसी सिलावट के हाथों को वे और उॅचाई तक उठाते हुए दोनों मंत्री अपनी हंसी नही रोक पाए। इस पर मौजूद लोगो में चर्चा होने के साथ ही मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा होने लगी। वही स्कूली बच्चों ने भी अपने हाथ मुख्यमंत्री बनने के लिए उपर किए।
सीएम ने कही यह बात
बच्चों के हाथ को देखकर सीएम शिवराज ने कंहा कि जब मामा मुख्यमंत्री बन सकता है तो भांजे-भांजिया मुख्यमंत्री क्यों नही बन सकते है। उन्होने बच्चो को मोटिवेशन करते हुए कंहा कि आप सभी मन लगाकर पढ़ाई करें, आप में इसके लिए छमता है।