मध्यप्रदेश

एमपी के सतना में छज्जा गिरने से राहगीर तो पेड़ गिरने से दो लड़कियों की गई जान

एमपी के सतना में छज्जा गिरने से राहगीर तो पेड़ गिरने से दो लड़कियों की गई जान
x
जिले में सोमवार को आंधी-तूफान और बारिश ने कुछ ऐसा कहर बरपाया कि पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

सतना: जिले में सोमवार को आंधी-तूफान और बारिस ने कुछ ऐसा कहर बरपाया कि पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इसी कड़ी में बीते दिवस छज्जा गिरने से उसकी चपेट में आए एक राहगीर की जहां मौत हो गई वहीं पेड़ की चपेट में आने से दो लड़कियों को असमय अपनी जान गंवानी पड़ी। हादसों में चार लोगों के घायल होने की भी सूचना है।

बताया गया है कि पन्ना जिले के ककरहटी निवासी गुड्डा यादव पल्लेदारी का कार्य करता है। बीते दिवस सतना आया था। सोमवार को अचानक शुरू हुई बारिश से बचने के लिए युवक युवक भैंसाखान स्थित एक पुराने मकान के छज्जे के नीचे खड़ा हो गया। इसी दरमियान अचानक छज्जा धसक कर युवक पर जा गिरा। जिसके कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां से पल्लेदार के शव का पीएम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।

दो की मौत, चार घायल

जिले के ताला थाना अंतर्गत धतुआ गांव में बीते दिवस अचानक शुरू हुई बारिस से बचने के लिए आधा दर्जन लड़कियां एक पेड़ के नीचे खड़ी हो गई। इसी दरमियान इसी दरमियान पेड़ बालिकाओं पर गिर गया। इस अप्रत्याशित घटना के कारण पेड़ के नीचे खड़ी सीमा कोल 15 वर्ष और मनीषा कोल 18 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लड़किया घायल हो गई। घायल बालिकाओं में शोभा रावत 18 वर्ष, दुइजी रावत, ज्योति रावत 14 वर्ष और विमला रावत 15 वर्ष शामिल है। ग्रामीणों को जैसे ही घटना का पता चला वह घायलों को लेकर अमरपाटन अस्पताल पहुंचे। बताते हैं कि घटना की सूचना मिलने पर राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल भी अस्पताल पहुंचे थे। गौरतलब है कि सभी लड़कियां खेत से प्याज निकालने गई थी। लेकिन अचानक शुरू हुई बारिश बालिकाओं के लिए आफत बन गई।

Ankit Pandey | रीवा रियासत

Ankit Pandey | रीवा रियासत

Web Stories, Content Creator, Publisher

    Next Story