- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- एमपी: सतना, कटनी एवं...
एमपी: सतना, कटनी एवं जबलपुर के रेल यात्रिओं के लिए जरूरी खबर, 4 एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर आई बड़ी अपडेट, फटाफट से जानें
Indian Railways
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रेलवे यात्रिओं के लिए बेहद जरूरी खबर है। जानकारी के अनुसार उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल (Northern Railway Lucknow Division) के वाराणसी जंक्शन स्टेशन (Varanasi Junction Station) में कार्य के चलते ट्रैफिक एवं पॉवर ब्लॉक लिया जा रहा है। इसकी अवधी दिनांक 15 दिसंबर 2022 तक रहेगी।
रेलवे विभाग (Railway Department) ने जानकारी दी है कि इस अवधि के दौरान इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ एक्सप्रेस ट्रेन को निरस्त एवं कई रेलगाड़ियों परिवर्तित मार्ग से चलेगी।बता दें कि इस कार्य के दौरान पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली दो जोड़ी रेलगाड़ी अपने प्रारम्भिक स्टेशनों से परिवर्तित मार्ग से चलेगी। रेलवे विभाग ने बताया कि यह दो जोड़ी रेलगाडियों पमरे के सतना कटनी, जबलपुर एवं इटारसी होकर गुजरती है।
इनके बदले रूट
1) गाड़ी संख्या 12670 छपरा-चन्नई गंगाकावेरी एक्सप्रेस ट्रेन (Train number 12670 Chhapra-Chennai Gangakaveri Express Train) दिनांक 16.11.2022 से 14.12.2022 तक (09 ट्रिप) अपने प्रारंभिक स्टेशन से वाया वाराणसी जंक्शन-बनारस-माधोसिंह-प्रयागराज तथा वापसी में गाडी संख्या 12669 चैन्नई-छपरा गंगाकावेरी एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 19.11.2022 से 12.122022 तक (08 ट्रिप) वाया प्रयागराज - माधोसिंह-बनारस-वाराणसी जंक्शन होते हुए परिवर्तित मार्ग से जाएगी।
2) गाडी संख्या 12165 एलटीटी-गोरखपुर रत्नागिरी एक्सप्रेस ट्रेन (Train Number 12165 LTT-Gorakhpur Ratnagiri Express Train) दिनांक 17.11.2022 से 12.12.2022 तक (12 ट्रिप) अपने प्रारंभिक स्टेशन से वाया प्रयागराज प्रयागराज माधोसिंह-बनारस-वाराणसी जंक्शन तथा वापसी में गाड़ी संख्या 12166 गोरखपुर-एलटीटी रत्नागिरी एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 18.11.2022 से 13 12:2022 तक (12 ट्रिप) अपने प्रारंभिक स्टेशन से वाया वाराणसी जंक्शन- बनारस-माधोसिंह-प्रयागराज होते हुए परिवर्तित मार्ग से यानि दोनों दिशाओ में जंघई और भदोई नहीं जाएगी।