- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- MP College Admission...
MP College Admission 2022-23: एमपी के कॉलेज छात्रों के लिए जरूरी खबर, 20 अक्टूबर तक करें यह काम, मिलेगा पसंदीदा कॉलेज
MP College Transfer News: मध्य प्रदेश के महाविद्यालयों में एडमीशन लेने के बाद अगर विद्यार्थियों को किसी कारण से कॉलेज पसंद नहीं आता है तो छात्र कॉलेज बदल सकता है। ऐसा पहली बार है जब यह सुविधा विद्यार्थियों को कॉलेज में एडमीशन लेने के बाद दी जा रही है।
स्नातक प्रथम वर्ष और स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी अपने पसंद के कॉलेज में ट्रांसफर हो सकते हैं। इसके लिए विद्यार्थियों को आगामी 20 अक्टूबर तक आवेदन करना होगा। हायर एजुकेशन ने सत्र 2022-23 में प्रवेश लेने वाले यूजी व पीजी के विद्यार्थियों के लिए कॉलेज स्थानांतरण संबंधी आदेश जारी कर दिया है।
कॉलेज बदलने के लिए विद्यार्थियों को कारण के साथ लिखित आवेदन संबंधित कॉलेज के प्राचार्य को करना होगा। स्थान रिक्त होने विद्यार्थी को स्थानांतरित किया जाएगा। साथ ही विद्यार्थी जिस कॉलेज में प्रवेशित है और जिस कॉलेज में स्थानांतरित होना है, उन दोनो कॉलेजों के प्राचार्यां की सहमति भी लेनी होगी। प्राचार्यों को हायर एजुकेशन द्वारा निर्देशित करते हुए कहा गया है कि प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद महाविद्यालय स्थानांतरण की कार्रवाई 30 दिन के अंदर पूरी करेगा।
क्यों हुआ ऐसा?
विभागीय सूत्रों की माने तो विद्यार्थियों के कई सुझाव आए थे। जिसमें अभिभावकों के स्थानांतरण होने के बाद विद्यार्थी कॉलेज बदलना चाहते हैं, या वे बडे़ स्तर के कॉलेज में पढ़ाई करने में असमर्थ है, और अपने गृह नगर के कॉलेज में प्रवेश चाहते हैं या कॉलेज में उनके विषयों के शिक्षक नहीं है। माना जा रहा है कि इन्हीं सुझावों को देखते हुए हायर एजुकेशन ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय बदलने का मौका दिया है।
बदले हुए कॉलेज में भेजनी होगी फीस
विद्यार्थी ने जिस कॉलेज को चुना है उस कॉलेज के प्राचार्य को यह अधिकार होगा कि उनके यहां अगर सीट खाली है तो वे प्रवेश देंगे, नहीं तो विद्यार्थी कॉलेज नहीं बदल सकेगा। पुराने कॉलेज के विद्यार्थी का स्थानांतरण होने के बाद संबंधित प्राचार्य तीन दिन के अंदर फीस को नए कॉलेज को भेज देंगे। एक दिन में एक ही कोर्स में एक से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर रिक्त स्थान अनुसार मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।