- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- KV Admission 2023:...
KV Admission 2023: जरूरी सूचना, केन्द्रीय विद्यालय में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीयन 18 जुलाई तक
KV Admission 2023 News: सतना के अभिभावकों के लिए जरूरी सूचना सामने आ रही है। सतना जिला स्थित केन्द्रीय विद्यालय नं. 2 वार्ड नं. 17 कृपालपुर की प्राचार्य मितुलिका प्रसाद ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए कक्षा बाल वाटिका-3 में प्रवेश हेतु आनलाईन पंजीयन 6 जुलाई से प्रारंभ है।
मिली जानकारी के अनुसार पंजीयन की अंतिम तिथि 18 जुलाई 2023 को सायं 7 बजे तक निर्धारित है। पंजीकृत उम्मीदवारों की अस्थायी प्रवेश सूची का प्रकाशन 20 जुलाई को किया जायेगा। बता दें की 21 से 28 जुलाई तक उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों के आधार पर प्रवेश सुनिश्चित होगा। तदुपरांत 29 जुलाई 2023 से कक्षायें प्रारंभ होंगी।
राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति हेतु आनलाइन आवेदन
सतना जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र ने बताया कि राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना सत्र 2023-24 हेतु निःशुल्क ऑनलाइन आवेदन 4 जुलाई से प्रारंभ हो गये हैं। चयन परीक्षा 24 सितम्बर को आयोजित की जायेगी। यह छात्रवृत्ति केवल शासकीय, शासकीय अनुदान प्राप्त, स्थानीय निकायों के विद्यालयों में अध्ययनरत नियमित विद्यार्थियों के लिए है।
सत्र 2023-24 में कक्षा 8 वीं में नियमित रुप से अध्ययनरत ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने कक्षा 7वीं में कम से कम सी ग्रेड प्राप्त किया हो एवं उनके अभिभावकों की वार्षिक आय 3 लाख 50 हजार रुपये से अधिक नहीं हो। चयनित विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष प्रति विद्यार्थी रुपये 12 हजार रूपये के मान से कक्षा 9 से 12 तक छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। समस्त प्रधानाध्यापक सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ शाला के समस्त पात्र छात्र-छात्राओं का पंजीयन कराना सुनिश्चित करें।