- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- MP Weather Forecast:...
MP Weather Forecast: एमपी में कड़ाके की ठंड के बीच बर्फीली हवाएं बरपाएगी कहर, IMD ने जारी किया ALERT! 26 जनवरी के बाद भी नहीं मिलेगी राहत
MP Weather News Updates: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के वैज्ञानिकों एक बड़ा अपडेट दिया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि अटलांटिक महासागर से उठा बर्फीली हवाओं का तूफान काफी तेजी के साथ मध्यप्रदेश की तरफ बढ़ रहा है।
यह बर्फीला तूफान 20 जनवरी को हिमालय में प्रवेश कर जाएगा। जिस क्षेत्र में 26 जनवरी तक हिमपात होने की संभावना है। या कहे बर्फबारी का दौर जारी रहेगा। इस बर्फीले तूफान की वजह से मध्य प्रदेश के उत्तर-पश्चिम इलाके में तेज ठंड पड़ने की संभावना है।
इन प्रदेशों को करेगा प्रभावित
बर्फीला तूफान आगे बढ़ते हुए मध्य प्रदेश के उत्तर पश्चिम इलाकों को प्रभावित करेगा साथ में देश के अन्य कई प्रदेशों में भी ठंड पड़ जाएगी। बताया गया है कि बर्फीले तूफान की वजह से दिल्ली, राजस्थान के कुछ इलाकों में तेज ठंड पड़ने की संभावना है।
मौसम विभाग के बताए अनुसार अटलांटिक सागर से उठा यह बर्फीला तूफान भूमध्य सागर की ठंडी हवाओ से मिलकर और तीब्र हो जायेगा। साथ ही कहा गया है कि एशिया महाद्वीप की सबसे बडी झील कैस्पियन सागर से होकर यह तूफान जब गुजरेगा इसमें और अधिक शक्ति आ जायेगी। ऐसे में तूफान तीब्र होने की सम्भावना है। लेकिन यह भी कहा गया है कि यह तूफान जब हिमालय के क्षेत्र में प्रवेश करेगा वहां के बर्फबारी की वजह से कमजोर पड़ने लगेगा।
सावधान रहे लोग
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले इस तूफान की वजह से कड़ाके की ठंड पड़ेगी। मौसम के इस असर को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। बताया गया है कि शीतलहर का अच्छा खास असर दिखेगा। ऐसे में हार्टअटैक तथा ब्रेन स्टोक का खतरा बढ़ सकता है। कहा गया है कि ऐसे लोगों को ठंड से बचने के उपायों पर ध्यान देना चाहिए।