- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- कैसे बढ़ेगा प्रदेश, जब...
कैसे बढ़ेगा प्रदेश, जब शिक्षक ही दक्ष नहीं? एमपी सीएम राइज स्कूलों की परीक्षा में 89% शिक्षक फ़ैल
एमपी सीएम राइज स्कूलों के लिए हुई परीक्षा में 89 प्रतिशत शिक्षक फेल हो गए हैं। खंडवा जिले के तकरीबन 743 शिक्षकों ने परीक्षा दी थी। जिसमें सिर्फ 84 शिक्षक ही पास हो पाए। नाम न छापने की शर्त पर कुछ शिक्षकों ने बताया कि वह सीएम राइज स्कूलों में नहीं जाना चाहते जिसके कारण वह जानबूझ कर फेल हो गए। फेल शिक्षकों की माने तो वह जहां पढ़ा रहे हैं, वहां सुकून है। रोज जाओ या न जाओ कुछ फर्क नहीं पड़ता। सीएम राइज स्कूलों में जाने के साथ ही पढ़ाई भी करानी पड़ती। कुछ शिक्षकां का तर्क है कि सरकार निजी स्कूल की तर्ज पर सीएम राइज स्कूल शुरू कर रही है। शिक्षकों को डर है कि कहीं निजी हांथो में ही पूरी व्यवस्था न सौंप दी जाय।
बहाना या फिर काम का डर
सीएम राइज स्कूल के लिए परीक्षा देने वाले शिक्षक जानबूझ कर फेल हुए हैं या फिर वह पेपर साल्व ही नहीं कर पाए यह तो जांच का विषय है। लेकिन अगर शिक्षक काम के डर से शिक्षक जानबूझ कर फेल हुए हैं तो इससे शिक्षकों की अपने कार्य के प्रति लापरवाही स्पष्ट रूप से नजर आ रही है। अगर शिक्षक पेपर साल्व ही नहीं कर पाए तो इससे शिक्षकों के ज्ञान पर ही सवाल खड़ा हो रहा है।