- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- MP Transport / Driving...
MP Transport / Driving Licence बनवाना हुआ आसान, ऐसे करें Apply...
How to apply Driving / Learner Licence / MP Transport News / अगर आप किसी भी तरह के वाहन चलाते हैं, तो आपके पास Driving Licence होना बहुत ही आवश्यक है. अगर आपके पास Driving Licence नहीं है, तो किसी भी दिन आप बहुत ही बड़ी दिक्कत में फंस सकते हैं, आपको जेल के साथ जुर्माना और वाहन की जप्ती भी हो सकती है. अगर आप MP के निवासी हैं, तो आप MP Transport Department से ऐसे License के लिए Apply कर सकते हैं.
सबसे पहले आपको Learning Licence के लिए Apply करना होगा. Learner's Licence (LL) बनने के एक माह से 6 माह के अंदर आप Driving Licence (DL) के लिए Apply कर सकते हैं.
घर बैठे Driving Licence ऐसे करें Apply
सबसे पहले आपको Learner's Licence (LL) के लिए Registration करना होगा, इसके लिए आप MP Transport Department के Official Website (MP Transport) पर क्लिक करें.
Link में क्लिक करने के बाद आपको E-Parivahan का Licnese Appoinment System विंडो खुलेगा. यहाँ आप Citizen Service में Learner License पर क्लिक करें.
Citizen Service - Lerner License में आपको New Enrollment लिंक में क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपको आपके क्षेत्र का RTO (Regional Transport Office) चुनना होगा. उदाहरण के लिए अगर आपका RTO 'Rewa' है तो आप 'Rewa' में क्लिक करें.
किताब खोलकर भी अपनी दक्षता प्रदर्शित नहीं कर सके शिक्षक, कैसे होगा छात्रों का भविष्य उज्जवल
इसके बाद आप अपने हिसाब से Time/Date Slot चुनें (Slot पर चुने हुए Date/Time पर ही आपको RTO में भौतिक रूप से उपस्थित होना होगा, यहाँ आपका Document Verification होगा)
स्लॉट के बाद आपको Personal Detail भरना होगा (Personal Detail अपने Document के आधार पर ही भरें, अन्यथा Document Verification के दौरान आपका फॉर्म रद्द हो सकता है).
Form में Aadhaar No. या Aadhaar Application No. भरना अनिवार्य है. अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो तुरंत ही Aadhaar के लिए Apply करें.
Personal Detail सुरक्षित (Save) करने के बाद आपको Address Detail भरना होगा. इसके बाद आप किस तरह के वाहन के लिए Learner License चाहते हैं, वे Option आपको भरने होंगे. ये सभी जानकारियां भरने के बाद आपको फॉर्म Submit करना होगा. इसके बाद शासन द्वारा निर्धारित Fees कटेगी (महिलाओं के लिए निःशुल्क) और आपको एप्लीकेशन रिफरेन्स नंबर जेनेरेट होगा, जिसे आपको प्रिंट करके RTO लेकर जाना होगा.
एसपी ने थाना प्रभारी समेत 8 पुलिस कर्मियों को किया लाइन अटैच
चुने हुए स्लॉट में ही आपको RTO में पहुंचना होगा, इस दौरान आपका Document Verification, Test, Photo और Signature होगा, और आपका Learner License बन जाएगा. भौतिक सत्यापन के बाद आप Learner License इस लिंक (Print Learner License) में क्लिक कर Download भी कर सकते हैं.
Learner License बनने के एक माह से 6 माह के अंदर आप Driving License के लिए Apply कर सकते हैं. Driving License Apply करने के लिए आपको इस लिंक में जाना होगा (Apply DL here) इसके लिए आपको Learner License Number (LL) और DOB (Date of Birth) मेंशन करना होगा.
अगर आप 6 माह के अंदर Driving License के लिए Apply नहीं करते तो आपका Learner License भी रद्द हो जाएगा.