- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- एमपी के शहडोल में भीषण...
एमपी के शहडोल में भीषण सड़क हादसा: बारातियों से भरी पिकअप पलटने से 5 की मौत, 30 से अधिक घायल
Shahdol Accident News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल (Shahdol) में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। शादी की खुशियां बदली मातम में। जानकरी के अनुसार शहडोल जिले (Shahdol District) के ब्योहारी थाना क्षेत्र में बारातियों से भरी पिकअप पलट गई, जिसकी चपेट में आने 5 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह हादसा शुक्रवार देर रात का बताया जा रहा है जहां पर पिकअप बारातियों को लेकर जयसिंघनगर के डोहका गांव से देवलोंद जा रही थी। इस बीच ब्यौहारी थाना क्षेत्र में पिकअप अचानक पलट गई और यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि इसमें पिकअप में सवार 4 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया और इस हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
शहडोल जिले के ब्यौहारी में बारातियों को ले जा रही पिकअप वाहन पलटने से 5 बारातियों की मौत हो गई है और 37 लोग घायल है। मृतकों में एक 15 साल का किशोर भी है। वाहन में 42 बाराती बैठे थे। घायल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराए गए हैं।@dmshahdol @shahdol_police @DGP_MP @CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/5xsTEvHwpk
— Arvind Pandeey (@arvindnews) June 18, 2022
10 बारातियो की हालत गंभीर
घायल बारातियो को उपचार के लिए ब्यौहारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सड़क हादसे का शिकार हुए 10 बारातियों की हालत ज्यादा नाजुक बताई जा रही है।
सीएम शिवराज ने दुःख जताया
शहडोल में घटित इस घटना पर सीएम शिवराज ने दुःख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा
''शहडोल में बारातियों से भरा वाहन पलटने से कई अनमोल जिंदगियों के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ।
दिवंगतों को ईश्वर से अपने श्री चरणों में स्थान देने एवं परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं''।
शहडोल में बारातियों से भरा वाहन पलटने से कई अनमोल जिंदगियों के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ।
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) June 18, 2022
दिवंगतों को ईश्वर से अपने श्री चरणों में स्थान देने एवं परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं: CM