मध्यप्रदेश

एमपी में भीषण हादसाः स्टूडेंट्स से भरे ऑटो एंव ट्रक की हुई टक्कर, 3 की मौत, 15 घायल

Anuppur MP News
x
Burhanpur Accident News: एमपी के बुरहानपुर इंदौर-इच्छापुर हाईवे में हुआ भीषण हादसा

MP Burhanpur Accident News: एमपी में हुए भीषण हादसे में छात्र एवं मजदूर घायल हो गए तो वही ऑटो चालक और दो छात्राओं की मौत हो गई है। यह हादसा बुरहानपुर जिलें में इंदौर-इच्छापुर हाईवे मार्ग स्थित विवेकानंद कॉलेज के पास मंगलवार सुबह 10 बजे हुआ है। जहां कॉलेजी छात्राओं से भरी ऑटो की सामने से आ रहे ट्रक में जोरदार भिड़त हो गई। इस एक्सीडेंट में ट्रक में सवार 8 मजदूर और ऑटो सवार 7 कॉलेजी छात्राएं भी घायल हो गई हैं।

ऑटों में थी 10 कॉलेजी छात्राएं

दुर्घटना को लेकर बताया जा रहा कि बुरहानपुर से कॉलेज की ओर आ रहे ऑटो में 10 छात्राएं बैठी थी। आयसर ट्रक में केले की कटिंग के लिए जा रहे 10 से 12 मजदूर थे। मजदूर शाहपुरा की ओर जा रहे थे। दुर्घटना में ऑटों के परखच्चे उड़ गए तो वही ट्रक पलट जाने से मजदूर घायल हो गए।

इनकी हुई मौत, ये घायल

हादसे में ऑटो चालक दिनेश पिता अर्जुन महाजन 40 वर्ष निवासी बंभाड़ा, छात्रा पूजा 19 वर्ष निवासी बंभाड़ा, थाना शाहपुर और विद्या पिता तुकाराम बारी 19 वर्ष निवासी बंभाड़ा थाना, थाना शाहपुर की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि मजदूरी करने जा रहे आसिफ 22 वर्ष, जामिल हुसैन 22 वर्ष, नईम 29 वर्ष, राहुल 25 वर्ष, असलम 23 वर्ष, निजाम, आसिफ 26 वर्ष, यूसुफ 24 वर्ष घायल हुए है तो वही कॉलेज की छात्रा प्रांजल 19 वर्ष, भाग्यश्री 18 वर्ष, मोनिका 18 वर्ष, रूपाली 18 वर्ष, आरती 18 वर्ष, भावना 19 वर्ष सहित वैष्णवी घायल हो गई है।

दिवंगत सांसद के कॉलेज की है छात्राएं

जानकारी के तहत दुर्घटना की शिकार हुई ऑटो सवार छात्राएं दिवंगत सांसद नंदकुमारसिंह चौहान के विवेकानंद कॉलेज की बताई जा रही हैं। वह बंभाड़ा शाहपुर से कॉलेज जा रही थी।

सीएम ने जताया शोक

बुरहानपुर जिले के इंदौर हाईवे मार्ग में हुए इस भीषण हादसे की जानकारी लगते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख जताया। उन्होंने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story