मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश में कोरोना को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कही ये बड़ी बात

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत
10 Sept 2021 7:41 PM IST
Updated: 2021-09-10 14:21:42
मध्य प्रदेश में कोरोना को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कही ये बड़ी बात
x
मध्य प्रदेश में कोरोना की स्थित को लेकर गृहमंत्री ने जानकारी देते हुए कहा।

भोपाल। पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में कोरोना केस बढ़ने के बाद एमपी के लोगो में चिंता बढ़ गई। इसी बीच प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने शुक्रवार को मीडिया से चर्चा करते हुये कहा कि प्रदेश में कोरोना नियंत्रण में है। लोगो को परेशान होने की जरूरत नही है।

उन्होने बताया कि मध्यप्रदेश में प्रति दिन 70 हजार कोरोना की जांच की जा रही है। एक दिन पूर्व एमपी में कोरोना के 5 केस पाए गये है। वर्तमान में 134 एक्टिव केस है। उन्होने बताया कि संक्रमण दर .007 है, जबकि रिकवारी दर 98.6 है।

मुख्यमंत्री कर रहे मॉनिटारिंग

गृहमंत्री श्री मिश्र ने कहा कि कोरोना की नियमित मॉनिटारिंग मुख्यमंत्री स्वयं कर रहे है। किसी भी तरह की कोई चिंता नही है। उन्होने कहा कि गणेश उत्सव का पर्व लोग अच्छे से मनाये, डीजे बजाये, लेकिन सावधानी रखे।

कांग्रेस के समय बढ़ा था भ्रष्टाचार

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा करते हुये कांग्रेस पर जमकर निशान साधा। उन्होने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तब ट्रांसफर उद्योग चलाया जाता था। एमपी का वल्लभ भवन भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया था। उन्होने कहा कि कांग्रेस महज चुनाव की राजनीति करती है। यानि की चुनाव आने पर अनर्गल आरोप एवं दिखावा करती है।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story