- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- गृहमंत्री नरोत्तम...
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व CM KAMALANTH पर कसा तंज, कहा- भगवान भी सोचता होगा किसे बना दिया नेता प्रतिपक्ष
भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार के प्रवक्ता व गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने नेता प्रतिपक्ष कमल नाथ (CM KAMALANTH) के मंदिर जाने पर चुटकी ली है। उन्होंने नाथ से कहा कि आप मंदिर जाइए, लेकिन कभी जनता के बीच भी जाइए। गृहमंत्री ने यह बयान नाथ के मंदिर जाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में दिया है। नाथ कुछ दिन पहले उज्जैन गए थे और महाकाल के दर्शन किए थे। कल वे मैहर जा रहे हैं और वहां पर मां शारदा के दर्शन करेंगे।
कसा तंज
नरोत्तम ने मीडिया से चर्चा में कहा कि नाथ पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, भगवान भी सोचता होगा कि किसे नेता प्रतिपक्ष बना दिया, जो कभी जनता के बीच नहीं जाते हैं। नरोत्तम ने दावा किया कि प्रदेश में कोविड की संक्रमण दर नियंत्रण में है। राज्य में 24 घंटों में 6845 से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में नए पॉजिटिव केस 1977 आए हैं।
पॉजिटिविटी रेट घटकर 2.84 फीसदी हो गई है और रिकवरी रेट 94 प्रतिशत पर आ गया है। राज्य के 21 जिलों में सिर्फ दस मरीज आए हैं। यह संक्रमण के लिहाज से राज्य के लिए अच्छी खबर है।