मध्यप्रदेश

मास्क न पहनने वाले बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मांगी माफ़ी

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:03 PM IST
मास्क न पहनने वाले बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मांगी माफ़ी
x
भोपाल. मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सफाई दी है. नरोत्तम मिश्रा ने एक कार्यक्रम में कहा था कि मैं किसी कार्यक्रम में मास्क नहीं

भोपाल. मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक विवादित बयान दे दिया था. जिस पर अब उन्होंने सफाई दी है. नरोत्तम मिश्रा ने एक कार्यक्रम में कहा था कि मैं किसी कार्यक्रम में मास्क नहीं पहनता हूँ, अब इसी बयान पर उन्होंने ट्वीट कर खेद प्रकट किया है.

दरअसल मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा इंदौर में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थें. जहाँ पर उन्होंने मास्क नहीं पहना था, इस पर उनसे मास्क न पहनने का कारण पूंछा गया तो उन्होंने कहा कि 'मैं इस कार्यक्रम में क्या...किसी कार्यक्रम में भी मास्क नहीं पहनता हूँ.'

https://www.rewariyasat.com/mp/62196/in-the-drugs-case-the-name-of-actress-deepika-padukone-was-furious-due-to-madhya-pradesh-home-minister-narottam-mishra-said/

ट्वीट कर व्यक्त किया खेद

गृहमंत्री के इस बयान पर काफी विवाद हुआ. विपक्ष ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया. इस पर उनके द्वारा ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके खेद व्यक्त किया है. गृहमंत्री ने लिखा है कि 'मास्क पहनने के बारे में मेरे बयान से कानून की अवहेलना महसूस हुई है. यह माननीय प्रधानमंत्री जी की भावना के अनुरूप नहीं था. मैं अपनी गलती मानते हुए खेद प्रकट करता हूँ. मैं स्वयं भी मास्क पहनूंगा. समाज से भी अपील करूंगा कि सभी मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें.'

कोरोना ने ली इतनी जान की इंदौर के मुक्तिधाम में भी नहीं बची जगह, पढ़िए पूरी खबर

इसके बाद गृहमंत्री ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा है कि 'मास्क के बारे में मेरा बयान पूर्णतः गलत और माननीय प्रधानमंत्री जी की भावनाओं के विपरीत था. अपने शब्दों को लेकर मुझे भी बेहद आंतरिक पीड़ा महसूस हुई है. मैं खेद प्रकट करते हुए सभी से मास्क पहनने और #COVID19 से बचाव के नियमों का पालन करने की अपील करता हूँ.'

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story