- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- एमपी के सीधी में तेज...
एमपी के सीधी में तेज रफ्तार हाईवा ने मजदूरों को कुचला, तीन की हुई दर्दनाक मौत
Sidhi Accident News: मजदूरी करके घर जा रहे सायकल सवार तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। यह दिल दहला देने वाली घटना एमपी के सीधी जिले कोतवाली थाना अंतर्गत सीधी बाईपास की है। जहां गुरूवार की रात हाईवा ने तीनों मजदूरों को कुचल दिया था और मौके पर दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि घायल एक श्रमिक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतको की पहचान आशोक पाल, रजक पाल, बाल्मीक पाल के रूप में की गई है।
मजदूरी कर जा रहे थें घर
बताया जा रहा है कि तीनों मृतक पेशे से श्रमिक थें और वे मजदूरी का काम पूरा करके रात तकरीबन 11 बजे सीधी बाईपास के रास्ते अपने घर जा रहे थें। तभी सिंगरौली की ओर जा रहा हाईवा ने उन्हे कुचल दिया। बताया जा रहा है कि हादसे की वजह हाइवा की रफ्तार है। चालक तेज गाति से वाहन दौड़ा रहा था और वह वाहन को कंट्रोल नही कर पाया। जिसके चलते लहराता हुआ हाईवा सायकल सवारों को कुचलता हुआ आगे निकल गया।
आक्रोषित रहे परिजन
तीन लोगो की बाईपास हुई मौत से परिजन एवं स्थानिय लोग आक्रोषित हो गए है। उनका कहना है कि बाईपास में लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसके पूर्व भी इसी तरह से तेज रफ्तार वाहनों के चलते लोग अकाल ही काल के गाल में समा गए थे। तो वही एक बार फिर हाईवा के चालक की लापरवाही के चलते यह घटना हुई है। पुलिस मौके पर पहुच कर मामले में कार्रवाई कर रही है।