- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- MP में जोरदार बारिश,...
MP में जोरदार बारिश, कई जिलों में नदी-नाले उफान पर, मठ-मंदिरों में भरा पानी
MP NEWS : प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है। जिससे पूरा क्षेत्र न सिर्फ पानी से तरबतर हो गया है बल्कि नदी-नाले उफान पर है।
हाइवें मार्ग हुआ बंद
राजगढ़ जिले के पचोर कस्बे से गुजरने वाले जयपुर-जबलपुर हाईवे पर 3 से 4 फीट पानी भर गया। राजगढ़ में ही छापीहेड़ा थाने में 3 फीट तक पानी भर गया। पिछले 24 घंटे में तीन इंच से ज्यादा बारिश हुई है। हाईवे पर पानी भर जाने के कारण यहां से बड़े-छोटे वाहन नहीं निकल पा रहे हैं।
विदिशा में सहोदरा नदी रोड पर 5 फीट ऊपर बह रही है। नटेरन इलाके का संपर्क कट गया है। यहां सहोदरा, सागड़ नदी उफान पर है। सहोदरा नदी का पानी कररिया तिराहे पर 5 फीट, जबकि सागड़ नदी जोहद पुल पर 12 फीट ऊपर बह रहा है। कागपुर में बाह नदी का पानी पुल के ऊपर आया गया है। इसके वजह से हाईवे बंद हो गए हैं। वहीं, नटेरन क्षेत्र का संपर्क विदिशा जिला मुख्यालय से कट गया है। जिले की नटेरन तहसील के पमारिया गांव में रेस्क्यू ऑपरेशन कर 76 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
मंदिर भी हुये जलमग्न
बैतूल में ताप्ती नदी के उफान पर आने की वजह से मंदिरों में पानी घुस गया है। झमाझम बारिश से ताप्ती तट के तमाम मंदिरों तक सरोवर का पानी पहुंच गया है, जबकि सरोवर के ओवरफ्लो होने से यहां झरने जैसा दृश्य बन गया है। ताप्ती सरोवर के पूरी तरह लबालब होते ही ताप्ती मंदिर के गर्भगृह में पानी पहुंच गया।
उज्जैन और आसपास के ग्रामीण इलाकों में शनिवार रात से हो रही तेज बारिश के बाद उज्जैन शहर तरबतर हुआ तो वहीं कई ग्रमीण इलाके जलमग्न हो गए। उन्हेल और आसपास के इलाकों में घर, शहर की दुकानें, स्कूल सहित अन्य जगह पानी से भर गए। ग्रामीण इलाकों में बारिश के कारण कई जगह सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है।