- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- राज्यपाल मंगूभाई आज...
राज्यपाल मंगूभाई आज रीवा में: APSU के 10वें दीक्षांत समारोह में करेंगे शिरकत
रीवा। मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल 12 दिसम्बर को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आ रहे है। वे अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के दशम दीक्षांत समारोह के बतौर मुख्य अतिथि होंगे। राज्यपाल के रीवा प्रवास को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारी की जा रही है। हवाई पट्टी से लेकर सर्किट हाउस एवं विश्वविद्यायल मार्ग में पुलिस सर्चिग करने के साथ राज्यपाल के प्रोटोकाल के तहत व्यवस्था बना रही है।
ऐसा है तय कार्यक्रम
राज्यपाल मंगूभाई के तय कार्यक्रम के तहत 12 दिसम्बर को खजुराहो से हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर प्रातः 9.55 बजे चोरहटा हवाई पट्टी पहुंचेंगे तथा प्रातः 10 बजे राजनिवास सर्किट हाउस के लिए कार द्वारा रवाना होकर प्रातः 10.15 बजे सर्किट हाउस आएंगे। राज्यपाल का प्रातः 10.15 बजे से प्रातः 11.20 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा।
डेढ़ घंटे रहेंगे विश्वविद्यायल में
वे 11.20 बजे अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के लिए कार द्वारा रवाना होंगे तथा 11.30 बजे से 12.50 बजे तक दशम दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। जंहा वे कुलगुरू के रूप में विश्वविद्यायल के छात्र-छात्राओं को डिग्री सौप कर दीक्षा देंगे। वे दोपहर 12.50 बजे राजनिवास के लिए रवाना होकर अपरान्ह एक बजे राजनिवास पहुंचेंगे। उनका अपरान्ह एक बजे से अपरान्ह 2 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। राज्यपाल महोदय अपरान्ह 2 बजे कार द्वारा हवाई पट्टी रवाना होंगे तथा अपरान्ह 2.20 बजे हेलीकाप्टर से भोपाल रवाना हो जाएंगे।