- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- मध्यप्रदेश में 9200...
मध्यप्रदेश में 9200 सीएम राइज स्कूल खोलेगी सरकार, सर्वसुविधा होगी सुलभ
भोपाल। शिक्षा के गिरते स्तर में सुधार लाने की दृष्टि से मध्यप्रदेश सरकार 9200 सीएम राइज स्कूल खोलने की तैयारी में है। इन स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने में कोई असुविधा का सामना न करना पड़े और शिक्षा के स्तर को बढ़ाया जा सके। हालांकि यह शिक्षा के क्षेत्र में सरकार का सराहनीय कदम होगा लेकिन व्यवस्था के साथ पठन-पाठन की मानीटरिंग होना जरूरी होगा तभी सुविधाओं से सुसज्जित विद्यालयों के सार्थक परिणाम आ सकेंगे अन्यथा पुरानी विद्यालयों जैसी स्थिति हो जाएगी।
ऐसी होगी व्यवस्था
सीएम राइज स्कूलों में अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर होगा। हर विद्यार्थी के लिए परिवहन सुविधा होगी। नर्सरी, केजी की कक्षाएं भी होंगी। शिक्षकों और स्टाफ की कोई कमी नहीं होगी। स्मार्ट क्लास और डिजिटल लर्निंग की सुविधा भी दी जाएगी। इनके अलावा सुसज्जित प्रयोगशाला और लाइब्रेरी के साथ ही व्यावसायिक शिक्षा और विद्यालयों में अभिभावकों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी।
कहां कितने विद्यालय खोलने की तैयारी
आपको बता दें कि पूरे प्रदेश में जिले स्तर पर 52 सीएम राइज स्कूल होंगे। जिनमें प्रत्येक स्कूल में 2000 से 3000 विद्यार्थी होंगे। इसी तरह विकासखंड के स्तर पर 261 स्कूल, जिनमें प्रति स्कूल 1500 से 2000 विद्यार्थी होंगे।संकुल स्तर पर राज्य में 3200 स्कूल होंगे जिनमें हर स्कूल में 1000 से 1500 छात्र पढ़ाई करेंगे। वहीं ग्रामों के समूह के स्तर पर पूरे राज्य में 5687 सीएम राइज स्कूल होंगे जिनमें प्रति स्कूल 800 से 1000 विद्यार्थी पढ़ सकेंगे।