मध्यप्रदेश

एमपी में सरकारी नौकरी का मौका, नए जिले में निकाली जायेगी भर्तियां, कैबिनेट मीटिंग में सीएम शिवराज ने लिया निर्णय

Suyash Dubey | रीवा रियासत
23 May 2023 6:45 PM IST
Updated: 2023-05-23 13:24:36
MP Cabinet Meeting News
x
MP Cabinet Meeting News: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। मध्य प्रदेश में नई सरकारी नौकरी निकलने वाली है।

मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। मध्य प्रदेश में नई सरकारी नौकरी निकलने वाली है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रालय में मंत्रि-परिषद की बैठक में नव-गठित निवाड़ी जिले के लिये विभिन्न संवर्गों के कुल 12 पदों में से 9 पदों को जिला टीकमगढ़ से रिडिप्लायमेंट से उपलब्ध कराने तथा 3 नवीन पदों के सृजन के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।

संविदा नियुक्ति नियम-2017 के नियम में संशोधन की स्वीकृति ...

जानकारी के अनुसार मंगलवार को मंत्रि-परिषद ने मध्यप्रदेश सिविल पदों पर संविदा नियुक्ति नियम, 2017 के नियम 11 (3) के बाद परंतुक स्थापित करने का निर्णय लिया। संशोधन के अनुसार "परन्तु यह कि राज्य शासन विशिष्ट प्रकरण में उपरोक्तानुसार उल्लेखित एक माह की पूर्व सूचना या इसके एवज में एक माह का वेतन देने की शर्त को शिथिल कर सकेगा।"

उल्लेखनीय है कि सिविल पदों पर संविदा नियुक्ति संबंधी नियम-2017 के नियम 11(3) के प्रावधान अनुसार संविदा नियुक्ति के दौरान दोनों पक्षों में से किसी एक पक्ष द्वारा एक माह पूर्व की सूचना अथवा एक माह का वेतन जमा कर संविदा नियुक्ति समाप्त किए जाने का प्रावधान था।

पुनर्वास आयुक्त के पद में 30 जून 2027 तक की वृद्धि

मंत्रि-परिषद ने पुनर्वास आयुक्त के 1 अस्थाई पद की समय अवधि 1 जुलाई 2022 से 30 जून 2027 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। साथ ही वित्तीय वर्ष 2023-24 से बी.सी.ओ. पुनर्वास आयुक्त कार्यालय में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों को प्रमुख राजस्व आयुक्त राजस्व विभाग के बी.सी.ओ. 0709 में मर्ज किया जाएगा।

Next Story