मध्यप्रदेश

एमपी में स्वच्छता निरीक्षक समेत 300 पदों पर निकली बंपर भर्ती, फटाफट से करें चेक

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत
31 Oct 2022 8:15 AM IST
Updated: 2022-10-31 02:48:06
MP Government Job Latest Updates
x
MP Government Job Latest Updates: मध्य प्रदेश व्यवसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) या मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन द्वारा स्वच्छता निरीक्षक, केमिस्ट तथा इसी के समकक्ष पदों पर बैकलॉग भर्ती करने जा रहा है।

MP Government Job Latest Updates: मध्य प्रदेश व्यवसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) या मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन द्वारा स्वच्छता निरीक्षक, केमिस्ट तथा इसी के समकक्ष पदों पर बैकलॉग भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 नवंबर से शुरू होकर 5 दिसंबर तक संचालित रहेगी। आइए भर्ती से जुड़ी हुई जानकारी प्राप्त करें।

300 पदों पर होगी भर्ती

जानकारी के अनुसार 300 पदों पर एमपीपीईबी या कहें एमपीईएसबी करने जा रहा है। आवेदन करने की तिथि 21 नवंबर 2022 है। तथा आवेदन की अंतिम तिथि 5 दिसंबर 2022 निश्चित की गई है। बताया गया है कि आवेदन पत्र में संशोधन करने की प्रारंभिक तिथि 21 नवंबर तथा संशोधन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है। संबंधित पदों पर होने वाली परीक्षा 10 फरवरी 2023 से प्रारंभ होगी।

क्या है आयु सीमा

इन पदों के लिए आवेदक की उम्र 18 से लेकर 40 वर्ष के बीच होने चाहिए। सामान्य तथा ओबीसी वर्ग के आवेदकों को 500 की फीस देनी होगी। वही एससी और एसटी को ढाई सौ रुपए लगेंगे।

बताया गया है कि इस भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, सतना, उज्जैन, नीमच, सागर तथा सीधी जिला मुख्यालय पर बनाए गए केंद्रों में होगी।

आवेदन करने की प्रक्रिया

आवेदक एमपीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट http://peb.mp.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन फार्म की लिंक पर जाएं। वहां आवेदन पत्र 2022 के लिए प्रक्रिया का चयन करें। इसके पश्चात मूल विवरण, नाम पिता का नाम, जन्म तिथि जैसी मांगी गई सभी जानकारी भरें।

इतना करने के पश्चात पंजीकरण संख्या और पासवर्ड प्राप्त करने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें। अब लॉगिन करें और अधिक विवरण भरें। साथ ही आवेदन फार्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें।

Next Story