मध्यप्रदेश

सरकार लेने वाली है बड़ा फैसला: मध्यप्रदेश की पैसेंजर ट्रेनों को बंद करने की तैयारी

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:54 AM IST
सरकार लेने वाली है बड़ा फैसला: मध्यप्रदेश की पैसेंजर ट्रेनों को बंद करने की तैयारी
x
सरकार लेने वाली है बड़ा फैसला: मध्यप्रदेश की पैसेंजर ट्रेनों को बंद करने की तैयारी मध्यप्रदेश: रेलवे में अब कम रफ़्तार में चल रही पैसेंजर

सरकार लेने वाली है बड़ा फैसला: मध्यप्रदेश की पैसेंजर ट्रेनों को बंद करने की तैयारी

मध्यप्रदेश: रेलवे में अब कम रफ़्तार में चल रही पैसेंजर ट्रेनों को बंद करने का निर्णय लिया है बस रेलवे बोर्ड और सरकार की हरी झंडी का इंतज़ार है मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे ने दावा किया है की रफ़्तार बढ़ने से यात्रियों के समय की बचत होगी। यदि फैसला होता है तो भोपाल मंडल की 4 और रतलाम मंडल की 10 ट्रेनों पर असर पड़ सकता है। भोपाल-जोधपुर, भोपाल-इटारसी विंध्याचल, झांसी-इटारसी आदि पैसेंजर ट्रेनों को इस सूची में शामिल किया जा रहा है। रतलाम रेल मंडल की बात करें तो इंदौर छिंदवाड़ा पैसेंजर, दाहोद हबीबगंज पैसेंजर, बीना नागदा पैसेंजर, हबीबगंज दाहोद पैसेंजर, नागदा बीना पैसेंजर, छिंदवाड़ा इंदौर पैसेंजर, कोटा बड़ोदरा पैसेंजर, आगरा फोर्ट रतलाम पैसेंजर, बड़ोदरा कोटा पैसेंजर, रतलाम आगरा फोर्ट हल्दीघाटी पैसेंजर शामिल है
MP: नामांतरण के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, पढ़िए पूरी खबर

मध्यप्रदेश: भाजपा ने मुझ जैसे दलित को बनाया मंत्री, कांग्रेस ने तो…

मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद सिंधिया गुट से आए तुलसी सिलावट ने कहा भाजपा ने उन्हें आसरा दिया और मुझ जैसे दलित को मंत्री बनाया और सम्मान दिया। कांग्रेस के ऊपर हमला बोलते हुए सिलावट ने कहा कांग्रेस सरकार दलित विरोधी है. सिलावट ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा जो सम्मान मुझे कांग्रेस में मिलना था वो नहीं मिला सिवाए बेज़्ज़ती के. तुलसी सिलावट योग दिवस के उपलक्ष्य में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा मै पूरे मन से भाजपा पर समर्पित हू. [signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story