मध्यप्रदेश

एमपी के लाखो रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खबर, जून से चलेगी 2 स्पेशल ट्रेन, 5 ट्रेनों के रूट बदले, जाने पूरा शेड्यूल

एमपी के लाखो रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खबर, जून से चलेगी 2 स्पेशल ट्रेन, 5 ट्रेनों के रूट बदले, जाने पूरा शेड्यूल
x
MP Railway News: यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जून के महीने से दो स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी।

यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जून के महीने से दो स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। सिकंदराबाद-दानापुर की अवधि बढ़ा दी गई है। वही 5 ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं। रेलवे द्वारा किए गए इस परिवर्तन से मध्य प्रदेश के कई जिलों के रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होगी। भोपाल जयपुर एक्सप्रेस में फर्स्ट एसी कोच के डिब्बे बढ़ाए गए हैं। इसके अलावा भुसावल मंडल के जलगांव-मनमाड रेलखंड में नांदगांव स्टेशन पर तीसरी रेल लाइन का कार्य चल रहा है ऐसे में कई ट्रेनों के भी बदले गए हैं। आइए पूरे शेड्यूल्ड के बारे में जानकारी प्राप्त करें।

बढ़ाया गया फर्स्ट एसी कोच

भोपाल से जयपुर एक्सप्रेस 19711-12 मे फर्स्ट एसी बढ़ाया गया है। यह अतिरिक्त कोच 2 जून को गाड़ी संख्या 19711 जयपुर भोपाल एक्सप्रेस मिर्जापुर स्टेशन से तथा 19712 भोपाल जयपुर एक्सप्रेस में भोपाल स्टेशन से 3 जून को एसी कोच लगाकर रवाना होगा।

समर स्पेशल ट्रेन की बड़ी अवधि

गाड़ी संख्या 07419 सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन अब 24 जून तक प्रत्येक शनिवार को सिकंदराबाद स्टेशन से 15.15 बजे अपने निर्धारित समय पर प्रस्थान कर इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी तथा सतना होते हुए अगले दिन 23.15 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।

इसी तरह बताया गया है कि गाड़ी संख्या 07420 नागपुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26 जून तक अपने निर्धारित दिन और समय के अनुसार चलेगी। यह ट्रेन दानापुर स्टेशन से 14 बजे प्रस्थान का अगले दिन मंगलवार मध्यरात्रि सतना, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी से होते हुए सिकंदराबाद स्टेशन पहुंचेगी।

इस गाड़ी में यात्रियों की सुविधाओं के लिए एसी सेकंड दो, और थर्ड एसी के पांच डिब्बे लगाए गए हैं। वही स्लीपर क्लास के 12, जनरल क्लास के दो एवं एसएलआर सहित कुल 24 डिब्बे लगाए गए हैं।

इन ट्रेनों के रूट बदले

जानकारी के अनुसार 28 मई को गाड़ी संख्या 12617 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन मंगला एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग रोहा-बसईरोड-उधना-जलगांव होकर चलेगी।

इसी तरह 29 मई को गाड़ी संख्या 12715 नांदेड़-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अकोला-भुसावल कॉर्ड लाइन-खण्डवा होकर चलेगी।

29 मई को गाड़ी संख्या 12618 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम मंगला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जलगांव-उधना-बसईरोड-रोहा होकर चलेगी।

30 मई को अपने गाड़ी संख्या 12753 नांदेड़-हजरत निजामुद्दीन संपर्कक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया अकोला-भुसावल कॉर्ड लाइन-खण्डवा होकर चलेगी।

30 मई को गाड़ी संख्या 12716 अमृतसर-नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया खंडवा-भुसावल कॉर्ड लाइन-अकोला होकर चलेगी।

Next Story