- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- MP वासियों के लिए Good...
MP वासियों के लिए Good News! ₹4200 करोड़ की लागत से इस जिले में लगने वाला है पहला Pumped Storage Power Plant, जाने Full Info..
Pumped Storage Power Plant In Khandwa District Of MP: मध्यप्रदेश में पहला पंप स्टोरेज पावर प्लांट (First pumped storage power plant in Madhya Pradesh) लगने वाला है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने स्थान और जिले का चुनाव कर लिया है। बताया गया है कि इस पावर प्लांट को लगाने में करीबन 4200 करोड़ रुपए खर्च होंगे। मध्य प्रदेश को बिजली के क्षेत्र में पूर्णरूपेण आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही सर प्लस बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है। आज प्रदेश भर में सभी को 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो रही है। यह सरकार के प्रयास का ही परिणाम है।
कहां लगेगा पावर प्लांट
जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश सरकार ने पंप स्टोरेज पावर प्लांट लगाने के लिए स्थान चिन्हित कर लिया है। बताया जाता है कि यह पावर प्लांट खंडवा जिले में लगाया जाएगा। पंप स्टोरेज पावर प्लांट से करीबन 525 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा। प्रदेश के लिए यह पहली परियोजना शुरू होने जा रही है। सरकार का कहना है कि अधिक बिजली खपत के समय बिजली की होने वाली अतिरिक्त मांग को पूरा करने के लिए इसका उपयोग किया जाएगा।
केंद्र से अनुमति का इंतजार
जानकारी के अनुसार नर्मदा हाइड्रो इलेक्ट्रिक डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा इसका कार्य किया जाएगा इसके लिए एनएचडीसी के इस प्रस्ताव को प्रदेश सरकार ने हरी झंडी दे दी है। प्रदेष सरकार से अनुमति मिलने के बाद अब केंद्र सरकार से अनुमति मिलने का इंतजार है। इसके पश्चात इस पर काम शुरू हो जाएगा।
कितना होगा बिजली का उत्पादन
एनएचडीसी का कहना है कि उसके द्वारा यह कार्य किया जाएगा। जिसमें खंडवा जिले के नर्मदा नगर में इंदिरा सागर बांध के पास इसे बनाया जाएगा। बताया गया है कि इंदिरा सागर परियोजना के मौजूदा जलाशयों इंदिरा सागर और ओमकारेश्वर जलासय के बैकवॉटर का इस्तेमाल किया। बताया गया है कि परियोजना ई-कॉमर्स के दौरान 1226.93 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। इस पर करीबन 4200 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।