मध्यप्रदेश

एमपी के किसानो के लिए गुड न्यूज़! अब 3 लाख की जगह मिलेगा 5 लाख का Loan, पहले इन 6 जिलों में लागू होगी योजना, फटाफट जाने A TO Z...Latest Update

mp kisan crad
x

mp kisan crad

MP Kisan News 2023: केंद्र सरकार और राज्य सरकार किसानो को योजनाओ का लाभ देने के लिए कोई न कोई नई स्कीम लाती रहती है.

MP Kisan Loan 2023, MP Kisan Credit Card 2023: केंद्र सरकार और राज्य सरकार किसानो को योजनाओ का लाभ देने के लिए कोई न कोई नई स्कीम लाती रहती है. बताते चले की इस साल मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है. ऐसे में अब भाजपा पूरी तरह से तैयारियों में जुट चुकी है. किसानो को रिझाने के लिए एमपी की सरकार किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चाहती है.

इस बीच मप्र के किसानों के लिए खुशखबरी है. बताते चले की को-आपरेटिव बैंक में किसानों की लोन की लिमिट बढ़ाई गई है. पहले किसानों को 3 लाख का लोन दिया जाता था. शुक्रवार से इसे बढ़ाकर 5 लाख कर दिया गया है.

लोकसभा सांसद गजेंद्र पटेल ने बताया किसानों की आए दिन कृषि लोन को लेकर लिमिट की समस्या आ रही थी, जिसकी मांग भी की जा रही थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व विभाग के मंत्री अरविंद भदौरिया को पत्र लिखकर लिमिट बढ़ाने की मांग की थी।

पत्र पर विचार कर किसानों की लिमिट बढ़ाई गई है। 3 लाख तक 0% ब्याज पर व अगले 2 लाख पर बैंक द्वारा निर्धारित ब्याज दर पर किसानों को दिया जाएगा। लोन, किसानों के पक्ष में सरकार के निर्णय का सांसद ने स्वागत किया है।

लागू की जा रही योजना MP Kisan Credit Card Loan 2023

सांसद गजेंद्र पटेल ने बताया खरगोन बड़वानी सहित अन्य 4 जिलों में योजना चालू की गई है। जिसमें अभी पूरे प्रदेश में 1.2 करोड़ कर्षक बैंक से जुड़े हुए हैं। जिसमें से 82 लाख किसानों को केसीसी दिया गया है। अभी यह फायदा 6 जिलों को दिया जाएगा।

Next Story