- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- एमपी में सरकारी राशन...
एमपी में सरकारी राशन दुकान खोलने का सुनहरा मौका! 17 ग्राम पंचायतो के लिए 10 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
MP Ration Dukan Online Application 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नागरिको के लिए जरूरी खबर सामने आ रही है। अब आप भी सरकारी राशन दुकान खोलने के लिए एप्लीकेशन भर सकते हैं। मध्य प्रदेश खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय उचित मूल्य की दुकानें खोली जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार इंदौर संभाग के खरगोन जिला प्रभारी खाद्य आपूर्ति अधिकारी भारत जमरे ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 दुकान विहीन ग्राम पंचायतों में नवीन दुकानें खोली जाएगी।
मध्य प्रदेश खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उचित मूल्य दुकाने खोलने के लिए 16 वें चरण के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 जुलाई तक कर सकते है। यह दुकानें मप्र सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा-10 की उपधारा (1) के अंतर्गत उपभोक्ता समितियों के लिए पात्र होगी। इसमें महिला स्व सहायता समूह और संयुक्त वन प्रबंधन समिति भी पात्र होगी।
इन ग्राम पंचायतों में खोली जानी है दुकानें
बता दें की सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले के 5 अनुभागों की 17 दुकान विहीन ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य की दुकाने खोली जानी है।
जानकारी के अनुसार इनमें खरगोन अनुभाग की ग्राम पंचायत सोनीपुरा, मांगरूल बुजुर्ग, दसंगा में, भीकनगांव अनुभाग की बडिया सहेजला, नुरियाखेड़ी में, मण्डलेश्वर अनुभाग की ग्राम पंचायत बंजारी, सिटोका, महोद में, बड़वाह अनुभाग के बिंजलवाडा, फनगांव, जुलवानिया, राहडकोट, टेमला में तथा कसरावद अनुभाग की कोण्डापुरा, बामन्दा, बारदेवला और सोनखेडी ग्राम पंचायतों में दुकाने खोली जाएगी।