मध्यप्रदेश

विंध्य को सौगात: अब यहां बनने जा रहा औद्योगिक क्षेत्र, जगह का हुआ आवंटन, हजारो को मिलेगा रोजगार का अवसर

विंध्य को सौगात: अब यहां बनने जा रहा औद्योगिक क्षेत्र, जगह का हुआ आवंटन, हजारो को मिलेगा रोजगार का अवसर
x
औद्योगिक विकास एवं स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देने हेतु ऑनलाइन भूखंड आवंटन कि लिए जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर सतना-अमरपाटन रोड पर औद्योगिक क्षेत्र बाबूपुर को प्रथम चरण में कुल भूमि 26.19 हेक्टेयर क्षेत्र विकसित किया गया है।

विंध्य समेत पूरे मध्य प्रदेश के नागरिको के लिए खुशखबरी है। बता दें की मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Madhya Pradesh Industrial Development Authority) के कार्यकारी संचालक यू0के0 तिवारी ने बताया कि औद्योगिक विकास एवं स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देने हेतु ऑनलाइन भूखंड आवंटन कि लिए जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर सतना-अमरपाटन रोड पर औद्योगिक क्षेत्र बाबूपुर को प्रथम चरण में कुल भूमि 26.19 हेक्टेयर क्षेत्र विकसित किया गया है।

बता दें की इस औद्योगिक क्षेत्र से अमरपाटन सतना चित्रकूट मार्ग पर रामवन पथ गमन के रूप में फोरलेन का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है। औद्योगिक क्षेत्र बाबूपुर सतना में 600 वर्ग फीट से लेकर 2000 वर्ग फीट के भूखंड आवंटन हेतु ऑनलाइन पोर्टल Invest.mp.gov.in के माघ्यम से कुल 60 भूखंड जिसका लागत 119.99 रूपये प्रति वर्गफीट की दर पर उपलब्ध है। औद्योगिक क्षेत्र हेतु 33/11 केवी विद्युत सब स्टेशन का निर्माण किया गया है। जिससे 24 घंटे निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति एवं टमस नदी पर इंटकबेल बनाकर जलापूर्ति की व्यवस्था की गई तथा निर्मित उन्नत सड़कों के किनारे स्ट्रीट लाइट लगाई गई है।

Next Story