- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- शिवराज सरकार का दिवाली...
शिवराज सरकार का दिवाली गिफ्ट: एमपी में सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों को दीपावली के पहले मिलेगी वेतन, सीएम ने किया ऐलान
शिवराज सरकार का दिवाली गिफ्ट
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एमपी के कर्मचारियों की सैलरी दीवाली के पहले ट्रांसफर कराने का ऐलान किया है. सीएम ने ट्वीट कर लिखा- दीपावली का पावन पर्व आ रहा है. हमारे सभी कर्मचारी साथी परिवार सहित दीपावली हर्षोल्लास के साथ मनाएं, इसलिए हम इस माह का वेतन दीपावली से पहले देने का आदेश जारी कर रहे हैं. सभी कर्मचारी साथियों को दीपावली की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं.
दीपावली का पावन पर्व आ रहा है। हमारे सभी कर्मचारी साथी परिवार सहित दीपावली हर्षोल्लास के साथ मनाएं, इसलिए हम इस माह का वेतन दीपावली से पहले देने का आदेश जारी कर रहे हैं। सभी कर्मचारी साथियों को दीपावली की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 20, 2022
सीएम शिवराज दिल्ली के दौरे पर
सीएम शिवराज सिंह चौहान आज दिल्ली दौरे पर हैं. इस बार मप्र में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 की घोषणा होगी, जिसमें वे शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रामाणिक, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, मध्यप्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. इस दौरान मध्यप्रदेश के कलाकार मलखंभ का प्रदर्शन करेंगे.
खेलो इंडिया यूथ गेम्स की शुरुआत 2018 में हुई थी. अब तक दिल्ली, पुणे (महाराष्ट्र), गोवाहाटी (असम), एवं पंचकुला (हरियाणा) में इसका आयोजन हो चुका है.
5वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी मध्यप्रदेश को सौंपी गई है. यह आयोजन जनवरी-फरवरी 2023 में होगा. गेम्स का आयोजन प्रदेश के 8 शहरों (भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मंडला, महेश्वर एवं बालाघाट) में किया जाएगा. 30 खेलों में 7 हजार से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे.
#KheloIndia मध्यप्रदेश में होगा और पूरी दुनिया देखे ऐसा आयोजन करेंगे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 20, 2022
दिल्ली में @kheloindia यूथ गेम्स 2022 के घोषणा समारोह में मा.श्री @ianuragthakur जी,श्री @NisithPramanik जी, श्रीमती @yashodhararaje जी के साथ सहभागिता की। https://t.co/kxvG9zBRo4 https://t.co/6FbXFQ8uvh pic.twitter.com/igMv6iqFJa