मध्यप्रदेश

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर चीनी कंपनी को नियम विरुद्ध ठेका देने का आरोप

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:54 AM IST
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर चीनी कंपनी को नियम विरुद्ध ठेका देने का आरोप
x
पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ पर चीनी कंपनी को नियम विरुद्ध 271 करोड़ रुपये का ठेका देने का आरोपयह आरोप लगाते हुए जबलपुर के पाटन से भाजपा

पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ पर चीनी कंपनी को नियम विरुद्ध 271 करोड़ रुपये का ठेका देने का आरोप

भोपाल : यह आरोप लगाते हुए जबलपुर के पाटन से भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। उन्होंने टेंडर की शर्तो का उल्लंघन करके दिए गए इस ठेके को अविलंब निरस्त करने की मांग की है। गौरतलब है कि सिंधिया समर्थक 22 विधायकों द्वारा समर्थन वापस लेने के बाद 20 मार्च को कमल नाथ ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। यह ठेका उससे चंद दिन पहले का बताया गया है।

BIG NEWS: TikTok और Likee जैसे Chinese Apps डिलीट करने पर मिलेगी ये चीज़ फ्री, पढ़िए

विश्नोई ने पत्र में कहा है कि ठेका प्रदेश में विद्युत के द्वारा ट्रांसमीट करने के लिए, फाइबर नेटवर्क स्थापित करने के लिए है। सामरिक महत्व के आंकड़ों को चोरी से बचाने के लिए ऐसा काम चीनी कंपनी को देना खतरनाक हो सकता है। उन्होंने बताया है कि टेंडर नं. टीआर-19/2019 की शर्त क्रमांक 38.5 में स्पष्ट था कि पूरा काम एक ही कंपनी को नहीं दिया जाएगा। एल-1 को 50 प्रतिशत, एल-2 को 30 प्रतिशत और एल-3 को 20 प्रतिशत काम देना इस शर्त में लिखा है। चूंकि काम सबको मिलना था, इसलिये सबने मिलीभगत से रेट ज्यादा भरे, परंतु चीनी कंपनी ने बाकी कंपनियों को धोखा देते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री कमल नाथ की मदद से 271 करोड़ रपयों का पूरा ऑर्डर खुद ले लिया।

नया नियम: Aadhar Card से होगा रजिस्ट्रेशन, 1 जुलाई से आसानी से खुलेगी कंपनी, पढ़िए

विधायक अजय विश्नोई ने पत्र में बताया है कि चीनी कंपनी का नाम जेटीटी है। 2013 में इस कंपनी ने जेटीटी इंडिया प्रा. लिमि. नाम की एक कंपनी बना ली है। इसी के नाम पर यह 271 करोड़ रपये का ठेका लिया गया है, जिसे निरस्त करने की मांग की गई है।

यहाँ एक दिन में 26 रुपये बढ़े तेल के दाम, पेट्रोल से डीजल महंगा, हड़कंप

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: Facebook, Twitter, WhatsApp
, Telegram, Google News, Instagram
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story