मध्यप्रदेश

MP में बाढ़: 24 घंटे तक 16 फिट ऊंचे पेंड़ पर गर्भवती के साथ चढ़ा रहा दो परिवार, NDRF की टीम ने रेस्क्यू कर निकाला

Flood in MP: Two Family with pregnant climbed on 16 feet high tree for 24 hours, rescued by NDRF team
x

बाढ़ से बचने पेंड़ पर चढ़ा परिवार

मध्यप्रदेश के कई जिले इन दिनों बाढ़ की चपेट में हैं. हजारों गांवों में चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी दिख रहा है. विदिशा में दो परिवार बाढ़ से बचने के लिए एक 16 फिट ऊंचे पेंड़ पर 24 घंटे तक चढ़ा रहा. जिसमें एक गर्भवती महिला भी शामिल थी.

मध्यप्रदेश के कई जिले इन दिनों बाढ़ की चपेट में हैं. हजारों गांवों में चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी दिख रहा है. विदिशा में दो परिवार बाढ़ से बचने के लिए एक 16 फिट ऊंचे पेंड़ पर 24 घंटे तक चढ़ा रहा. जिसमें एक गर्भवती महिला भी शामिल थी.

विदिशा जिले के सिरोंज में कैथन नदी के उफान से ग्रामीणों में दहशत है. बीते दिन नदी में आई ऊफान के चलते सिरोंज का रनिया गांव भी चपेट पर आ गया. गांव में चारो तरफ तबाही का मंजर दिख रहा है.




बाढ़ के पहले गांव खाली कर सभी लोग सुरक्षित जगह चले गए. लेकिन दो परिवार ऐसे भी थें, जो समय पर गांव नहीं छोड़ पाएं और बाढ़ की चपेट में आ गए. इसमें एक गर्भवती महिला भी शामिल थी. इन दोनों परिवारों ने एक 16 फिट ऊंचे पेंड़ पर चढ़कर खुद को सुरक्षित रखने की कोशिश की.



NDRF की टीम ने रेस्क्यू कर निकाला

गाँव में कई फुट तक पानी भर गया था. जिसके चलते दोनों परिवार के 6 लोग खुद को सुरक्षित करने के लिए एक 16 फिट के पेंड़ पर चढ़ गए. देखते ही देखते शाम हो गई. जिसकी वजह से इन परिवारों के पास मदद नहीं पहुँच पाई. पूरी रात डरे सहमे उफान भरी नदी के बहाव और तेज बारिश के बीच इन परिवारों ने पेंड़ पर बिताई. अगले दिन सुबह 24 घंटे बाद NDRF की टीम पहुंची और उन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया.



बताया गया है कि पूर्व सरपंच राजेश बघेल द्वारा परिवारों के बाढ़ में फंसे होने की जानकारी सिरोंज और कुरवई विधायक को दी गई थी. प्रशासन ने एयरलिफ्ट कर परिवारों को निकालने के आदेश भी दिए लेकिन अँधेरा होने और मौसम खराब होने के चलते उन्हें हैलीकॉप्टर की मदद नहीं मिल सकी.

शनिवार की सुबह NDRF की टीम बोट के माध्यम से वहां पहुंची और रेस्क्यू कर सभी 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है.

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story