- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- एमपी बोर्ड परीक्षा में...
एमपी बोर्ड परीक्षा में फेल हो गए? इधर आओ काम की बात बताते हैं दोस्त! रुक जाना नहीं 2023 है ना
MP Rukjana Nahi Exam Form 2022, MP Board Exam Fail Ho Gae Ab Kya Kre: शुक्रवार को मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने क्लास 10th और क्लास 12th बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया, जो लोग टॉप कर गए वो तो अब अख़बार की सुर्ख़ियों में आएगें, उन्हें बढ़िया से गिफ्ट, स्कॉलरशिप मिलेगी, जो किसी तरह पास हो गए उनके लिए पास होना ही पर्याप्त है लेकिन जो बच्चे क्लास 10वीं और क्लास 12वीं की बोर्ड परीक्षा में फेल हो गए वो क्या करें? मतलब अभी तो घर में मम्मी-पापा उनको तबियत से कचर रहे होंगे, कुछ लात खा रहे होंगे, कुछ रो रहे होंगे और कुछ ऐसे भी होंगे तो ये सोच रहे होंगे की अब तो करियर खतम...
एमपी बोर्ड परीक्षा फेल हो गए अब क्या करें: अच्छे नंबर लाने वाले स्टूडेंट तो बढ़िया है ठीक है, उनकी फोटो छपेगी, सब उनके लिए लिखेंगे लेकिन हम बात करेंगे उनकी जिनके लिए सिर्फ रट्टा मार के पढ़ना ही सब कुछ नहीं है. सुनो दोस्त 'ज़िन्दगी में पास-फ़ैल होने का सिलसिला चलता रहता है. सबसे जरूरी है कभी हार नहीं मानना, और फेल हो गए हो, खाना खाने का मन नहीं कर रहा, लग रहा है कुछ गलत कदम उठा लें तो पहले ये आर्टिकल पढ़ लेना।
परीक्षा लाइफ को जज नहीं करती दोस्त
आज कल के बच्चे स्कूल की परीक्षा फेल होने के बाद हार मान लेते हैं. अरे बे 10th 12th की परीक्षा तुम्हारे पूरे जीवन का करियर जज नहीं कर सकती, एमपी बोर्ड का रिजल्ट जारी हुआ है, बहुत लोगों का करियर इसी से डिसाइड हो गया. कोई ज़्यादा नंबर पा गया तो उड़ने लगा और जो फ़ैल हो गया तो जहर खाने निकल पड़ा. अरे भक्क....
एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा 2023, रुक जाना नहीं परीक्षा 2023, एमपी बोर्ड क्लास 10 रुक जाना नहीं परीक्षा कब होगी, एमपी बोर्ड क्लास 12 रुक जाना परीक्षा कब होगी, 12वीं फ़ैल हो गए अब क्या करें? और अंग्रेजी वाले पूछ रहे होंगे MP Board Supplementary Exam 2023, Ruk Jana Nahi Exam 2023, MP Board Class 10 Ruk Jana Nahi exam, when will be the MP Board Class 12 Ruk Jana exam, हम ऐसे सवाल करने वाले बच्चों के लिए जवाब लेकर आए हैं. ये जानकारी ठीक से पढ़ लेना, जब पढ़ना था तो पढ़े नहीं।
रुक जाना नहीं परीक्षा 2022 कब होगी (Ruk Jana Nahi Exam 2023)
12वीं और 10वीं फेल होने वाले स्टूडेंट के लिए स्कूल शिक्षा विभाग की 'रुक जाना नहीं' योजना है. इसमे क्या है, कि अगर कोई स्टूडें 05 सब्जेक्ट में से तीन विषयों में फेल हो भी जाता है, तो योजना के तहत परीक्षा में बैठ सकता है। मध्य प्रदेश राज्य ओपन बोर्ड द्वारा 'रुक जाना नहीं' योजना में परीक्षा फॉर्म भरने वाले परीक्षार्थियों की परीक्षा फिर से आयोजित की जाती है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य यही है कि जो भी स्टूडेंट मुख्य परीक्षा में दो से तीन विषयों में फेल हो जाते हैं, उन्हें दोबारा परीक्षा दिलाकर पास होने का एक और मौका दिया जाए।
रुक जाना नहीं में भी रुक गए तो क्या होगा
रुक जाना नहीं' योजना के तहत छात्रों को साल में एक बार नहीं बल्कि दो बार पास होने का चांस मिलता है। मध्य प्रदेश राज्य मुक्त ओपन बोर्ड के तहत साल में दो बार यानी हर 6 महीने में एक बार परीक्षा होती है.
अगर 'रुक जाना नहीं' योजना के तहत पहले 06 महीने में आयोजित परीक्षा में एक से दो विषयों में फेल हो जाते हैं, तो अगले 06 महीने में आयोजित परीक्षा में फिर बैठ जाना। औऱ फिर उसके बाद भी फेल हो जाते हो तो बेटा माँ बाप का पैसा बर्बाद मत करना…अरे मतलब और मेहनत करना..हार मत मानना।
अब 3 बार परीक्षा देने का मौका मिला है तो थोड़ा पढ़ लेना, जीवन मे पढ़ाई भले काम न आये मगर इससे मिला ज्ञान मरते दम तक काम में आएगा।
ये देखो शिवराज मामा भी कह रहे हैं रुक जाना नहीं तू कभी हार के.....
Ruk Jana Nahin pariksha Class 10th Date 2023: अभी तो रिज्लट आया है, लेकिन रुक जाना नहीं क्लास 10 की परीक्षा 2022 में होगी, टेंशन मत लेना, उसमे भी फ़ैल हो गए तो फिर से रुक जाना नहीं परीक्षा होगी
Ruk Jana Nahin pariksha Class 12th Date 2023: रुक जाना नहीं क्लास 12 की परीक्षा 2022 में ही होगी, लेकिन अभी कोई डेट फिक्स्ड नहीं हुई है. जब आएगी तो हम बता देंगे ठीक है...
रुक जाना नहीं 2023 टाइम टेबल (Ruk Jana Nahi 2023 Time Table) अभी नहीं आया है जब आएगा तो Ruk Jana Nahi Class 10th Time Table 2022 और Ruk Jana Nahi Class 12th Time Table 2022 और Ruk Jana Nahi Class 12th Exam Form व Ruk Jana Nahi Class 10th From कब आएगा ये RewaRiyasat.com बता देगा। टेंशन नहीं लेना।